80 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले सबसे मशहूर सीरीज में से एक “मालगुडी डेज़” एक बार फिर आज रात से दूरदर्शन पर (Malgudi Days come back) वापसी कर रहा है। यह सीरियल एक बार फिर से सुनहरे बचपन वाले दिनों की ओर ले जाने को तैयार है। स्वामी की यादों को ताज़ा करने आज से लौट रहा है ‘मालगुडी डेज़’। यह कार्यक्रम आज रात 8.30 बजे प्रसारित होगा।
13 मई को हुई थी मालगुडी डेज़ की वापसी की घोषणा :
- 13 मई को आर के नारायण के पुण्यतिथि के मौके पर दूरदर्शन चैनल ने मालगुडी डेज़ की वापसी का ऐलान किया था।
- आर के नारायण ने दक्षिण भारत के काल्पनिक शहर मालगुडी को आधार बनाकर यह रचना की थी।
- 80 के दशक में टेलीविजन पर आया मालगुडी डेज़ ऐसा धारावाहिक था, जो खासा लोकप्रिय हुआ।
- इस सीरियल ने इस दौर के बच्चों पर काफी गहरा असर डाला था।
- मालगुडी डेज़ की कहानियां जहां आर के नारायण ने लिखी थी,
- वहीं इसके रेखाचित्र उनके भाई कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण ने बनाए थे।
सूचना मंत्रालय ने किया था धारावाहिक बनाने के लिए आमंत्रित :
- 80 के दशक में भारतीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कई आजाद निर्माताओं एवं निर्देशकों को टेलीविज़न धारावाहिक बनाने के लिए आमंत्रित किया था।
- आर के नारायण की कृति मालगुडी डेज़ इन्हीं में से एक थी जो दूरदर्शन पर काफी लोकप्रिय हुई।
- इस धारावाहिक में स्वामी एंड फ्रेंड्स तथा वेंडर ऑफ स्वीट्स जैसी लघु कथाएं व उपन्यास शामिल थे।
- मालगुडी डेज धारावाहिक को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में बनाया गया था।
शंकर नाग ने किया था मालगुड़ी डेज़ का निर्देशन :
- पद्मराग फिल्म्स के टीएस नरसिम्हन द्वारा 1987 में निर्मित मालगुड़ी डेज़ का निर्देशन दिवंगत कन्नड अभिनेता निर्देशक शंकर नाग ने किया था।
- इस धारावाहिक का फिल्मांकन कर्नाटक के शिमोगा जिले स्थित अगुम्बे में किया गया था।
यह भी पढ़ें…
विश्व पुस्तक दिवस: इन किताबों ने पाठकों के दिलो-दिमाग पर छोड़ी गहरी छाप!
ओडिशा की पदमालय ‘लिटिल मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता के लिए तैयार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#80 के दशक का मशहूर धारावाहिक मालगुडी डेज़
#Director Shankar Nag
#Doordarshan
#Famous serial Malgudi Days of the 80s
#Malgudi Days
#Malgudi Days come back
#Ministry of Information Broadcasting
#RK Narayan
#swami and friends
#Vendor of sweats
#आर के नारायण
#दूरदर्शन
#निर्देशक शंकर नाग
#मालगुडी डेज
#वेंडर ऑफ स्वीट्स
#सूचना प्रसारण मंत्रालय
#स्वामी एंड फ्रेंड्स