Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

MOVIE TRAILER: एक बार फिर देशभक्‍त बनकर आ रहे हैं अक्षय कुमार

rustam

[nextpage title=”rustom” ]बॉलीवुड सिनेमा में खिलाड़ी के नाम से फेमस हुए अक्षय कुमार की आने वाली फिल्‍म रूस्‍तम का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। ये फिल्‍म एक नेवी कमांंडर के जीवन से प्ररित सच्‍ची कहानी बताई जा रही है। फिल्‍म में अक्षय कुमार मुख्‍य  भूमिका मे हैंं। वो रूस्‍तम पावरा नाम के एक नेवी कमांंडर का किरदार निभा रहे हैंं जिसकी ऊपर विक्रम नाम के किसी व्‍यक्ति की हत्‍या करने का आरोप लगा है।

[/nextpage]

[nextpage title=”MOVIE TRAILER: एक बार फिर देशभक्‍त बनकर आ रहे हैं अक्षय कुमार”]

जैसा कि फिल्‍म के ट्रेलर में दिखाया गया है विक्रम भावरा एक बेहद ही ईमानदार और देशभक्‍त नेवी कमांडर है। नेवी के इस कमांडर की शादी हो चुुकी है और वो अपनी शादीशुदा जिन्‍दगी को बेहतर ढ़ग से जी रहा है। विक्रम की जिन्‍दगी में उस वक्‍त एक अहम मोड़ आ जाता है जब उसके ऊपर विक्रम नाम के किसी शख्‍स की हत्‍या करने का आरोप लग जाता है। हालाकि ट्रेलर में रूस्‍तम पावरा किसी व्‍यक्ति को गोलियो से छलनी करता हुआ दिखाई दियेे हैंं। लेकिन क्‍या ये व्‍यक्ति ही विक्रम है इस बात का खुुलासा इस फिल्‍म के रिलीज होने के बाद ही हो पायेेगा।

इस फिल्‍म में ईशा कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई दे रही हैंं। वो इस फिल्‍म के जरिये लम्‍बे समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही है। ईशा इस फिल्‍म में विक्रम के भाई की भूमिका निभा रही हैंं जिसका मकसद हर हाल में रूस्‍तम का सदा दिलवाना है।

आपको बतातेे चले कि जिस फिल्‍म के डायरेक्‍टर सुरेश देसाई इससेे पहले भी अक्षय कुुमार के साथ बेबी और और स्‍पेशल 26 जैसी बेहतरीन फिल्‍में बना चुके हैंं। इस फिल्‍म में भी सुुरेश देसाई ने अक्षय कुमार को एक देशभक्‍त सिपाही के रूप में पेश करने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़े-अन्ना हज़ारे पर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़

             दुनिया का ये सबसे तेज़ गेंदबाज़ अब बॉलीवुड में दिखायेगा अपना जलवा

[/nextpage]

Related posts

अपने बॉयफ्रेंड संग ताज के दीदार करने पहुंची हिना खान!

Sudhir Kumar
7 years ago

भारती सिंह ने किया अपनी शादी की तारीख का खुलासा!

Sudhir Kumar
7 years ago

“I believe that love is something which is a privilege”- Ranbir Kapoor

Yogita
7 years ago
Exit mobile version