आखिरकार बिजनेसमैन विजय माल्या के प्रसिद्ध किंगफिशर विला को बेच दे दिया गया. उन्होंने भारत में कई लोन, दुसरो से क़र्ज़ लिया हुआ था जिसका भुगतान वो नहीं कर पा रहे थे और भारत छोड़ कर चले गए. उनके इस विला को कई लोग खरीदना चाहते थे लेकिन तब विजय इस विला को बेचने के लिए तैयार नहीं थे. अब कोई भी क़र्ज़ न चुकाने पाने पर उन्होंने भारत छोड़ दिया और उनकी सभी संपत्ति को सरकार द्वारा जब्त का दिया गया.

73 करोड़ में बिका विजय माल्या का विला :

  • शराब के व्यापारी और व्यापारी विजय माल्या ने चुपके से देश के करोड़ों लोन्स और लोन लंबित रखने के लिए देश छोड़ दिया.
  • उन्हें फरार घोषित किया गया था और भारत और विदेशों में उनकी संपत्ति जल्द ही जब्त कर ली गई थी.
  • उनमें से उनका एक शानदार बंगला गोवा में है जो नीलामी में लगाया गया.
  • हाल ही में इस विला की बोली लगायी गयी थी जिसमे कई बड़े बड़े बिजनेसमैन शामिल हुए थे.
  • लेकिन इस विला के खरीदार अभिनेता और बिजनेसमैन सचिन जोशी बने है.
  • उन्होंने इस विला को 73 करोड़ में खरीदा है.

sachin

  • तीन नीलामी में बोली लगाने वालों को खोजने में असफल रहने के बाद विला को अंततः सचिन जोशी को बेच दिया गया है.
  • अभिनेता ने पहले 12 साल पहले यह दौरा किया था और अब वह इस विला के मालिक है.
  • एसबीआई के अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने लेनदेन को एक अग्रणी दैनिक की पुष्टि की, लेकिन राशि के खुलासा करने से इनकार कर दिया.
  • अभिनेता सचिन ने फिल्म ‘अज़ान’, ‘मुंबई मिरर’ और ‘जैकपॉट’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
  • इसके अलावा अभिनेता को टी-सीरीज संगीत वीडियो में भी देखा गया था.
  • उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है.
  • सचिन वाइकिंग मीडिया और एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है.
  • उनके व्यवसाय की रुचि फिटनेस और स्वास्थ्य से लेकर शराब तक होती है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें