बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश आयेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को स्टेट गवर्नमेंट को इन्फॉर्म कर शूटिंग में किसी तरह की दिक्कत से बचने के लिए पुलिस सहायता की मांग की है।

वेस्टर्न यूपी में होगी शूटिंग:

  • सुपरस्टार सलमान खान अगले हफ्ते से ‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
  • वेस्टर्न यूपी में होगी फिल्म की शूटिंग।
  • मुजफ्फरनगर के मोरना इलाके के आसपास शूटिंग होगी।
  • सलमान की लोकप्रियता के चलते फिल्म यूनिट ने गवर्नमेंट से लॉजिस्टिकल सपोर्ट माँगा है।
  • 20 अप्रैल के बाद से शुरू होगी शूटिंग।
  • उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के वाइस चेयरमैन गौरव ने बताया कि, यशराज फिल्म्स के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को लिखित रूप से इन्फॉर्म कर दिया है।
  • उन्होंने ये भी कहा की फिल्म फ्रेटरनिटी भी अखिलेश यादव की यूपी में फिल्मशूट को प्रमोट करने की पहल को काफी पसंद कर रही है।

हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग:

उत्तर प्रदेश देश के बी-टाउन की शूटिंग लोकेशन में पसंदीदा जगह बनता जा रहा है, हाल के कुछ सालों में प्रदेश के अंदर कई जानी मानी फिल्मों को बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत सूबे के कई इलाके ऐसे हैं, जो शूटिंग लोकेशन के लिए काफी पसंद किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश भी प्रदेश में होने वाली इस तरह की गतिविधियों को खुलकर सपोर्ट करते नज़र आते हैं इसी कारण प्रदेश शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह बनता जा रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें