Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

आईपीएल के फाइनल में दिखेगी सलमान और जैकलीन की केमिस्ट्री

Salman Khan And Jacqueline Fernandez Take Race 3 Party To IPL

Salman Khan And Jacqueline Fernandez Take Race 3 Party To IPL

सलमान खान और जैकलीन दोबारा बड़े परदे साथ दिखने वाले हैं. इससे पहले दोनों ‘ किक’ में साथ नज़र आये थे. रेस 3 का ट्रेलर लांच हो चुका है और टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है. सलमान खान और जैकलीन अपनी अगली एक्शन थ्रिलर में बेहतरीन एक्शन करते नज़र आएंगे. रेमो डिसूजा द्दारा निर्देशित इस फ़िल्म में हैरत अंगेज एक्शन की भरमार होगी. हाल में रिलीज़ हुए ‘रेस 3’ के गाने “हीरिये” को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में सलमान और जैकलीन की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. 

सलमान और जैकलीन करेंगे शो होस्ट:

खबर आ रही है कि आईपीएल 2018 के फाइनल डे पर सलमान खान और जैकलीन साथ में परफॉरमेंस देने वाले हैं. आईपीएल 2018  भी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. बता दें कि आईपीएल 27 मई को खत्म हो जाएगा. मुख्य कार्यक्रम जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (जीईसी) पर प्रसारित किया जाएगा, इसके अलावा स्पोर्ट्स चैनल पर भी  इसका प्रसारण होगा. फ़ाइनल से पहले एक दो घंटे का शो होगा, जिसका नाम, क्रिकेट फ़ाइनल पार्टी तो बनती है,आयोजित होगा. सूत्रों के मुताबिक, इस शो को रेस 3 की मुख्य जोड़ी सलमान और जैकलीन द्दारा होस्ट किया जाएगा.

शेयर करेंगे अपने एक्सपीरियंस:

आईपीएल 2018 के आखिरी दिन फैन्स के लिए होने वाले फंक्शन में सलमान अपनी आने  वाली एक्शन थ्रिलर रेस 3 के बारे में बात करेंगे. कहीं न कहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रेस 3 के प्रमोशन के लिए सलमान खान और जैकलीन साथ में परफॉरमेंस देने वाले हैं. इसके अलावा सलमान मीडिया से भी बातचीत करेंगे. इस फंक्शन में सलमान क्रिकेट के लिए अपना प्यार भी जाहिर करेंगे कि खली समय में उनको क्रिकेट खेलना कितना पसंद है. सलमान की अगली फिल्म सिनेमाघरों में 15 जून को ईद के दिन रिलीज़ होने वाली है.

खबर ये भी है की जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म ‘परमाणु’ के प्रमोशन के लिए आईपीएल 2018 के फाइनल डे परफॉर्म करेंगे. जॉन की फिल्म ‘परमाणु’  25 मई को बड़े परदे पर आने वाली है.

Tara Sutaria roped in for Shahid Kapoor’s Arjun Reddy Hindi remake

Shweta Bachchan Nanda to make her acting debut with Dad Big B

Related posts

अब सरकारी वेबसाइड पर भी दिखाई दीं सनी लियोन की न्‍यूड तस्‍वीरे

Sudhir Kumar
7 years ago

Salman Khan Confirms Race 3 Trailer Date And Shares New Poster

Desk
7 years ago

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के लिए पुलिस की तरफ से जारी इस वीडियों को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंंगे

Ishaat zaidi
9 years ago
Exit mobile version