Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जानिये सलमान खान ने अपनी शादी के सवाल पर क्‍या कहा

alman khan about his marrige

भारतीय सिनेेमा के सुपरस्‍टार सलमान खान आजकल अपनी शादी की खबरों की वजह से बेहद परेशान नजर आ रहे हैंं। वो जहाँ भी जाते हैंं, लोग उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल करने लगते हैंं।

दरअसल बात ये है कि पिछले कई सालों से सलमान खान के फैन्‍स अपने सुपरस्‍टार की शादी का इन्‍तेजार कर रहेे हैंं लेकिन उनका इन्‍तेजार लगातार बढ़ता जा रहा है। अब जब खबरें आ रही है कि सलमान खान ने रोमानियाई सुंदरी लुलिया वंतूर से शादी करने का फैसला कर लिया है तो फैन्‍स ये जानने की कोशिश में लगे है कि अ‍ाखिर वो कौन सी तारीख होगी जब सलमान खान शादी के फेेरे लेते हुए दिखाई देंंगे।

इन्‍ही सब सवालो पर अपना जवाब देते हुए सलमान खान ने  कहा कि उनकी शादी के सवालों ने खुुद उन्‍हें और उनके पूरे परिवार को परेशान कर रखा हैै। जब उन्‍हें शादी करनी होगी, कर लेंगे और इसकी जानकारी वो ट्वीट कर सबको दे देंंगेंं।

गौरतलब है कि ‘दबंग’ स्टार का प्रेम जीवन हमेशा सवालों के घेरे में रहा है। इससे पहले उनका मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ प्रेम संबंध रहा है। इनमें कुछ के साथ तो उनकी शादी की सभांवनाऐ जताई गई थी लेकिन सलमान की शादी होने से पहले उनकेे ब्रेकअप की खबरे मीडिया में आती रही।

Related posts

No Periods, No Kids, So Celebrate Them, Says Anu Agarwal

Bollywood News
5 years ago

Get ready to celebrate literature at Lucknow Literary festival S5!

Shivani Arora
7 years ago

Hotness Overloaded: Priyanka Chopra you are such a stunner!

Ketki Chaturvedi
7 years ago
Exit mobile version