Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

सैफ पर भारी पड़ी सलमान की किक, रेस-3 से किया बाहर

salman khan

कभी सुल्‍तान बनकर तो कभी भाईजान बनकर लोगो के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले हिन्‍दी फिल्‍मों के दबंग अभिनेता सलमान खान को लेकर खबरों का बाजार हमेशा गर्म रहता है। लोगों की उनसे प्रेम करने की इंतेहा ये है कि जब भी सलमान खान की कोई फिल्‍म रिलीज होने वाली होती है, उनके चाहने वाले वान्‍टेड की तरह उस फिल्‍म के आने का इन्‍तेजार करने लगते है।

हिन्‍दी फिल्‍मों के इस युवराज को लेकर एक और मसालेदार खबर सामने आ रही है। अगर bollywoodlife.com की माने तो हिन्‍दी सिनेमा के इस वीर ने सैफ अली खान को ऐसा किक मारा है कि वो रेस-3 से बाहर हो गये है। जिन लोगों ने रेस सीरीज की पहली दो फिल्‍में देखी है उनको इस बात की जानकारी होगी कि इस फिल्‍म में सैफ अली की भूमिका कितनी महत्‍वपूर्ण होती है।

गौरतलब है कि सलमान खान के साथ ‘हम साथ साथ है’ में एक साथ काम करने वाले सैफ अली खान आजकल अपनी पत्‍नी करीना कपूर खान के साथ काफी व्‍यस्‍त चल रहे है। उनकी इस मसरूफियत की वजह ये है कि उनकी पत्‍नी बहुत जल्‍द एक बच्‍चे को जन्‍म देने वाली हैंं। ऐसी भी बात सामने आ रही है कि अपनी पत्‍नी की देखभाल करने की वजह से ही सैफ अली खान ने ‘रेस-3’ को करने से मना कर दिया है और अब सलमान खान इस फिल्‍म में उनकी भूमिका निभाने वाले है।

आपको बताते चले कि सलमान खान आजकल अपनी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ की शूंटिग में व्‍यस्‍त है। इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन सलमान के साथ ‘एक था टाइगर’ कर चुके कबीर खान कर रहे है।

Related posts

जानिये सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी के कप्तानी छोड़ने पर क्या कहा!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Deepak Dobriyal playing a sharp character in Lucknow Central

Minni Dixit
8 years ago

Karwaan Movie Review Irrfan Khan – his dialogues and well explored picturesque locations will keep you glued

UPORG Desk
7 years ago
Exit mobile version