Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

तीन दिन में ‘सुल्तान’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 100 करोड़ क्लब में शामिल।

आखिरकार सलमान खान के बहुप्रतीक्षित फिल्म `सुल्तान` ईद के एक दिन पहले बीते बुधवार रिलीज़ हो गई। पहले इसे ईद के दिन 6 जुलाई को रिलीज़ करने की योजना थी मगर ईद 7 जुलाई को होने से निर्माताओ को कलेक्शन कम होने का डर सता रहा था मगर ऐसा हुआ नहीं।

यह दबंग सलमान का जादू ही है जो सलमान की फिल्म `सुल्तान` को पहले दिन उनकी पिछली फिल्म `बजरंगी भाईजान` से भी ज्यादा ओपनिंग मिली।

दर्शको की तरफ से इस फिल्म को लेकर बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शक तो इस फिल्म को सलमान के करियर की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म कह रहे हैं।

salman khan sultan

आलोचकों ने भी इस फिल्म को अच्छी बताया है व 4 स्टार रेटिंग दी है। उनके अनुसार इस फिल्म से सलमान की एक अलग पहचान बनेगी क्योंकि इस फिल्म में सलमान ने अपनी पिछली फिल्मों से हटकर अभिनय किया है।

इस फिल्म ने पहले दिन 37.2 करोड़दूसरे दिन 36.5 का कारोबार किया और शुक्रवार के कलेक्शन को मिलकर यह फिल्म अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।

साल 2016 में अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट और हाउसफुल -3 के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म होगी।

सलमान खान की ‘सुल्तान’ रिलीज हो चुकी है और कमाई की रिकॉर्ड बना रही है। इसके साथ ही इससे जुड़ी रोचक खबरें भी सामने आ रही हैं।

एक खबर के मुताबिक हिमाचल में एक शख्स ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए सुल्तान का पूरा शो ही बुक करवा लिया और दोनों पति पत्नी ने थिएटर में फिल्म का लुत्फ उठाया।

Related posts

संजय दत्त की फिल्म में अलिया ने बेटी बनने से किया इनकार!

Sudhir Kumar
7 years ago

Shahrukh Khan shared animated teaser of Zero made by his fan;

Neetu Yadav
7 years ago

रिलीज़ हुआ श्रद्धा की फिल्म ok jaanu का टाइटल गाना !

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version