अभिनेत्री सनी लियॉन अभी हाल ही में सलमान के शो बिग बॉस पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने शाहरुख़ खान के साथ आई थी. सनी लियॉन ने कहा कि जो लम्हे मैंने बिग बॉस के शो पर बिताएं वो मुझे हमेशा याद रहेंगे. उन्होंने कहा बिग बॉस वो घर है जहां से मेरी शुरुआत हुई थी. मैं इस घर में पांच साल बाद फिर से आई हूं इन दो बड़े स्टार्स के साथ, आप मेरी फीलिंग्स की कल्पना कर सकते है कि मैं इस वक़्त कितनी खुश हूं.

बॉलीवुड के दो स्टार्स की फैन है सनी :

  • बिग बॉस के शो पर सलमान ने उनसे कई सावल पूछे.
  • सनी ने कहा कि मैं थोड़ी नर्वस हूं, मैं आज इन दो ग्रेट सुपरस्टार के साथ खड़ी हूं.
  • सनी ने कहा मुझे इतने सालों बाद यहां आकर अच्छा लगा.
  • उन्होंने बताया कि वो सलमान से कई समय बाद मिल रही है.
  • सनी ने कहा मैं आखिरी बार सलमान से क्रिकेट फील्ड पर मिली थी.
  • सलमान हमेशा से ही नाइस और फनी रहे है.
  • वहीँ उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रईस के कुछ पल शेयर किये.
  • उन्होंने कहा सेट पर शाहरुख़ खान सबके साथ बहुत विनम्र और उदार तरह के व्यक्ति है.
  • सेट पर वो सबके साथ बहुत प्यार से बात करते थे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें