अभिनेता सुनील शेट्टी ने फिल्मी जगत में 90 के दशक में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। डॉयलाग डिलीवरी के बेहद खास अंदाज और एक्शन के लिए मशहूर रहे सुनील शेट्टी इधर काफी दिन से फिल्मों से दूरी बनाए हुए है लेकिन उनके बच्चे लगातार ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ रहे हैं। अपने होम प्रोड्क्शन की फिल्म ‘हीरो’ में सलमान ने सुनील की बेटी आथिया और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। जिसके बाद सलमान ने सुनील के बेटे आहान (ahaan shetty) से भी वादा किया है कि वह आहान को लॉन्च करेंगे।

साजिद बना सकते हैं फिल्म (ahaan shetty) :

  • सुनील शेट्टी भी अपने बेटे के करियर को लेकर इसीलिए बेफिक्र है।
  • वे जानते है कि सलमान से बेहतर इंडस्ट्री में गॉड फ़ादर भला कौन हो सकता है।
  • इन खबरों के साथ ही हाल में एक बड़े निर्माता की नजर भी आहान पर पड़ गई है।
  • सूत्रों के अनुसार, साजिद नाडियाडवाला आहान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं।
  • आहान भी ये फिल्म करना चाहते हैं मगर उन्हें डर है कि फिर सलमान के किए वादे का क्या होगा ?
  • सुनील शेट्टी के अनुसार, उनको इस बारे में जानकारी नहीं है कि आहान फिल्मों में आने की तैयारी कर चुके हैं।
  • उन्होंने कहा कि आहान अभी सिर्फ 21 साल का है और उसे अभी अपने कैरियर को लेकर कोई जल्दी नहीं हैं।
  • सुनील शेट्टी ने कहा कि साजिद और सलमान दोनों ही बॉलीवुड के बड़े नाम हैं।
  • दोनों ही उनके अच्छे दोस्त हैं, आहन जिसके साथ भी डेब्यू करेगा, उन्हें खुशी होगी।
  • गौरतलब है कि आथिया शेट्टी की पहली फिल्म ‘हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
  • मगर अब उनके भाई आहान बॉलीवुड में क्या कमाल करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें