इंडिया का पहला सेलेब्रिटी अभियान ‘सैल्यूट सियाचिन’ का टीजर रिलीज़ हो गया है. जिसे सियाचिन अभियान की 35वीं सालगिरह पर भारतीय सेना को श्रद्धांजली देने के लिए बनाया गया है. इसमें 9 सेलेब्रिटी हिस्सा लेंगें.यह 20 दिनों तक चलेगी. जिसके लिए अर्जुन काफी उत्साहित हैं. यह टीजर 45 सेकेंड का है. जिसकी शुरुआत अर्जुन रामपाल से होती है.

‘सैल्यूट सियाचिन’ द्वारा देंगें देश के जवानों को श्रद्धांजली :

  • इंडिया का पहला सेलेब्रिटी अभियान ‘सैल्यूट सियाचिन’ का टीजर रिलीज़ किया जा चुका है.
  • जिसमें 9 सेलेब्रिटी हिस्सा ले रहें हैं जिनमें अर्जुन रामपाल मुख्य हैं.
  • अरुणोदय सिंह, क्रिकेटर आर पी सिंह, हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि, टीवी एक्टर रणविजय सिंह  हिस्सा लेंगें.
  • इनके साथ ही नम्रता गुजारन,हसन जैदी,श्लोक शर्मा,सोनाली सहगल भी हिस्सा लेंगे.
  • यह 20 दिनों तक चलेगा जिसके लिए अर्जुन रामपाल काफी उत्साहित हैं.
  • अर्जुन ने कहा कि यह मेरे लिए जीवन को बदलने वाला अनुभव है.
  • मुझे इसका एहसास है कि सैनिक कठिन हालातों में रहकर हमारी सुरक्षा करतें हैं.
  • EROS की ओर से यह काफी अच्छा प्रयास है.
  • ‘सैल्यूट सियाचिन’ देश के उन जांबाज़ सैनिकों को सलाम करने की पहल है जिन्होनें बहुत कुछ कुर्बान किया है.
  • ‘सैल्यूट सियाचिन’ में अर्जुन की स्टील फोटो के आगे ‘देशभक्ति को किसी वर्दी की जरूरत नहीं होती है’ लिखा है.
  • फिर देश के जवानों को सलामी देते हुए और जय हिन्द का नारा लगते हुए सभी कलाकारों को दिखातें हैं.
  • जो सियाचिन पहुँचने का सफ़र शुरू करतें हैं.
  • ये सभी अपने 9 सफ़र 9 कहानियां और 9 जिंदगियां और एक मकसद लिए सफर पर एक साथ चलते हुए दिख रहें हैं.
  • इसके बाद अरुणोदय सिंह और रणविजय यहां पर आने की वजह का जिक्र करते हैं.
  • कहतें हैं कि आखिर क्यों यहां पर आने पर देश के जवानों पर गर्व किया जाता हैं.

यह भी पढ़े :जानिए : आमिर,दीपिका,श्रध्दा सहित बॉलीवुड के सितारे कैसे मनायेंगें दिवाली!

यह भी पढ़े :OMG! अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा खर्च करने को तैयार हैं 100 करोड़ रूपए!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें