फिल्‍मी दुनिया में बादशाह खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म फैन आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में  रिलीज हो गई। ये फिल्म देश में 3000 स्क्रीन और विदेश में 700 स्क्रीन्स में आज रिलीज हो रही है। fan-jabra-song-759

किंग खान की नयी फिल्‍म फैन को लेकर शाहरूख खान के फैन्‍स की दीवानगी तो उस दिन से ही शुरू हो गई थी जब इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। आज जब यह फिल्‍म रिलीज की जा रही है तो पूरी उम्‍मीद है कि इस फिल्‍म के सभी शो आज हाउसफुल होने वाले हैं।

एक फैन की दीवानगी को लेकर बनी इस फिल्‍म में शाहरूख खान दोहरी भूमिका में नजर आयेगें। शाहरूख खान इस फिल्‍म में एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना की भूमिका निभाने के साथ साथ इस सुपरस्‍टार को दीवानगी की हद तक चाहने वाले गौरव नाम के एक फैन की भूमिका भी निभाते हुए नजर आयेगे। इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

सबसे खास बात यह है कि शाहरुख खान ने ‘फैन’ के प्रमोशन में इस बार ज्यादा सक्रियता भी नहीं दिखाई है। ऐसी भी खबर है कि किंग खान यशराज की मार्केटिंग रणनीति और प्रोमोशन को लेकर खुश नहीं हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें