Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

शाहरुख खान के साथ पहली फ़िल्म करने वाली इस ऐक्ट्रेस का दिखा नया अंदाज

फिल्‍म ‘इश्क तेरा’ 27 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस ऋषिता भट्ट है, जिन्होंने शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘अशोका’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. ऋषिता भट्ट लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं

ऋषिता भट्ट लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापस नजर आयेंगी

हॉलीवुड सिनेमा में तो मनोरोग के शिकार लोगों पर फिल्में बनती रहती हैं, लेकिन बॉलीवुड निर्माता निर्देशक अपने दर्शकों की रूचि और व्यावसायिक लाभ हानि को सामने रखते हुए इस तरह का जोखिम कम लेते हैं. वैसे, अगर देखा जाए तो इधर कुछ वर्षों से बॉलीवुड में भी लीक से हटकर, रिस्क लेकर नए और अनछुए विषयों पर फिल्म बनाने की परंपरा सी चल निकली है और फिल्‍म ‘इश्क तेरा’ भी उसी ट्रैक से होकर गुजरने को तैयार है.

आपको बता दें, फ़िल्म इश्क तेरा 27 अप्रैल को रिलीज हों रही हैं. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस ऋषिता भट्ट है, जिन्होंने शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘अशोका’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. ऋषिता भट्ट लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

जोजो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में ‘अक्सर 2’ फेम एक्टर मोहित मदान भी बेहद अहम भूमिका में हैं. दीपक बांदेकर द्वारा निर्मित इस फिल्म के बारे में ऋषिता ने बताया, ‘इस फिल्म में मैंने कल्पना और लैला का कैरेक्टर प्ले किया है. दरअसल, यह फिल्म स्प्लिट पर्सनालिटी की कहानी है, जो मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग थी.

फिल्म की स्टोरी राइटर दीक्षा सिंह ने एक रियल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर होकर इसकी कहानी लिखी है. ऋषिता भट्ट चूकि साइकोलॉजी की स्टूडेंट रही हैं, इसलिए वह इस किरदार को समझ सकी. इस फिल्म में अमन वर्मा डॉक्टर कामत के रोल में हैं. फिल्म ‘इश्क तेरा’ एक लड़की की सच्ची कहानी है, जब वह अपनी मां के अजीबोगरीब व्यवहार से काफी परेशान हो जाती है. इस लड़की के इसी उतार चढ़ाव को इस कहानी में दर्शाया गया है.

ऋषिता ने कहा, ‘मैंने रियल लाइफ में ऐसे कुछ लोग देखें भी हैं, जो स्प्लिट पर्सनालिटी डिसऑर्डर के शिकार हैं. उन्हें पता भी नहीं होता कि उनके साथ क्या और क्यों हो रहा है? आजकल काफी लोग इस किस्म की मानसिक स्थिति से गुजरते हैं. इतना तनाव, प्रेशर, दौड़ भाग है कि मेंटल हेल्थ के प्रति लोग सजग नहीं हैं. भविष्य में ऋषिता कॉमेडी रोल करना चाहती हैं. वह कहती हैं “कॉमेडी रोल एक्ट्रेस को कम ही मिलते हैं, लेकिन मैं कोई कॉमेडी फिल्म करना चाहूंगी. कॉमेडी करना आसान नहीं होती पर मैं इस रोल को करना पसन्द करूंगी.

Related posts

बॉलीवुड और टेलीविजन में सबसे छोटे कद के ये 5 कलाकार!

Nikki Jaiswal
7 years ago

Yami Gautam to play an intelligence officer in the Movie Uri

Ketki Chaturvedi
6 years ago

Kapil Sharma’s most awaited Firangi set to release!

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version