अभिनेता शाहिद कपूर और कंगना की फिल्म रंगून जल्द रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में शहिद कपूर, कंगना रानौत और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है. कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने शाहिद और कंगना आये. अभी हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘ब्लडी हेल’ रिलीज़ हुआ है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है.
फिल्म को प्रमोट करने आये कपिल के शो पर :
- फिल्म ‘रंगून’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.
- इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ये कोई कसर नही छोड़ रहे है.
- इस फिल्म के एक गाना ‘ब्लड हेल’ जिसे सुनिधि चौहान ने गाया है.
More photos from the sets of #TKSS starring @KapilSharmaK9, @shahidkapoor & #KanganaRanaut! @rangoonthefilm releases on Feb 24. @SonyTV pic.twitter.com/LNVSQaC7cV
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 10, 2017
- फिल्म के इस गाने को कुछ ही दिनों में कई मिलियन व्यूज मिले है.
- जिससे इस गाने की सिंगर बेहद खुश है.
- इस बात की खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर के जाहिर की थी.
- कपिल के शो पर शाहिद और कंगना ने कपिल के को-स्टार्स के साथ बहुत मस्ती की.
- आपको बता दे कि अभी हाल ही में इस शो पर अक्षय कुमार अपनी फिल्म जॉली एलएलबी-2 को प्रमोट करने आये थे.
यह भी पढ़ें : भारत में शानदार कलेक्शन करने के बाद ‘काबिल’ने पाकिस्तान में कमाएं इतने करोड़!
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा करेंगी ये तीन फिल्में प्रोड्यूस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें