[nextpage title=”shahrukh khan” ]

किंग खान के नाम से पूरी दुनिया में फेमस हाेेने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने कभी दूरदर्शन के एक टीवी शो में एंंकरिगं भी की थी। शाहरूख की मौजूदा सफलता को देखकर ये कहना भी मुश्किल है कि हिन्‍दी फिल्‍माें का ये स्‍टार कभी एक म्‍यूजिक शो में एंंकरिग भी कर चुका है। शाहरूख खान का ये 25 साल पुराना वीडियों आजकल यूट्यूब पर बेहद ज्‍यादा वायरल हो रहा है। ये वीडियों 80 के दशक के अंंतिम या 90 के दशक के शुुरूआती दौर का बताया जा रहा है।

देखें वीडियो अगले पेज पर 

[/nextpage]

[nextpage title=”shahrukh khan as anchor” ]

किगं खान बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करते ही अपनी पहली फिल्‍म ‘दीवाना’ में ही छा गए। इस फिल्‍म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने भी काम किया था। इसके बाद चमत्कार, राजू बन गया जेंटलैमन, परदेस, बाजीगर, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्‍मों ने तो उन्‍हें फिल्‍म इंडस्ट्री में शीर्ष स्‍थान पर पहुंचा दिया। आज शाहरूख खान की गिनती हिन्‍दी फिल्‍मो के सबसे सफल अभिनेताओं में की जाती है। वो फिल्‍मों की दुनिया के कई अवार्ड अपनेे नाम कर चुके हैंं।

25 साल पुराने इस वीडियों में शाहरूख खान एकंरिग करते हुए गायक कुमार सानू का परिचय कराते हुए नजर आ रहे है। शाहरूख खान कुमार सानू का जिक्र करते हुए कह रहे है कि क्‍या सानू वो ही सिंंगर है जो किशोर कुमार की स्‍टाइल में गाते है। किंग खान ने उस वक्‍त कल्‍पना भी नही की होगी कि यही कुमार सानू उनकी कई सुपरहिट फिल्‍मों में गाना गाने वाला है।

आपको बताते चले कि शाहरुख ने वर्ष 1989 में टीवी सीरियल ‘फौजी’ में अभिनय कर काफी शोहरत हासिल की। वैसे दूरदर्शन पर अपने अभिनय की शुरुआत उन्‍होंने लेख टंडन के ‘दिल दरिया’ (वर्ष 1988 ) से की थी। वर्ष 1991 में अजीज मिर्जा के टीवी सीरियल ‘सर्कस’ भी उन्‍होंने काम किया।

इसे भी देखेे- वीडियो: ‘रमन राघन’ का ये ‘Deleted Scene’ अब हुआ रिलीज

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें