Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

OMG: शर्लिन ने इंस्टा पर कह डाली ये बड़ी बात

sherlyn chopra hot photoshoot

sherlyn chopra hot photoshoot

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा हॉट तो हैं. वहीँ सोशल मीडिया पर इंटीमेट सीन को लेकर सुर्खियों में भी बनी रहती  और हाल में ही अपनी एक फिल्म की वजह से ये विवादों में घिरी हुई थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक बार फिर अपने आप को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. जिसने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रखा दिया है. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बताया था कि एक समय में बुरे हालात के चलते उन्हें बनाने पड़े थे संबंध. लेकिन इस बार शर्लिन ने इंस्टा पर ऐसी तस्वीरें शेयर करने के बात ये बड़ी बात कह डाली है.

शर्लिन ने कही ये बड़ी बात:

आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने अभी हाल ही में इंस्टा पर हॉट फोटो शेयर कर लिखा है कि कुछ लोग आर्टिस्ट होते हैं और वो लोग अपने आर्ट भा करते हैं.

वहीँ अपनी फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ के लिए अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टा पर बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट की थी. जिसके  बाद लोगों के होश उड़ गए थे.

कहा पैसे के लिए बनाए संबंध:

आपको बता दें कि बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रैस मानी जाने वाली शर्लिन चोपड़ा को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आईं है. शर्लिन हमेशा हॉट और टॉपलेस फोटोशूट करवाती ही रहती हैं, लेकिन उनकी जिंदगी के शुरुआती दिन अच्छे नहीं थे.

बताया जा रहा है कि अपनी पढ़ाई के दिनों में कॉलेज की फीस पूरी करने के लिए उन्हें वो करना पड़ा. जिसको करने को शायद ही कोई लड़की कभी सोच सकती है. एक इंटरव्यू के दौरान शर्लिन ने अपने कॉलेज के दिनों का एक राज खोला था.

उन्होंने बताया कि कभी उनका ऐसा वक्त आ गया था कि उनके पास एक पैसे भी नहीं थे. वहीँ हाल ऐसा हुआ कि उनकी पढ़ाई रुकने की नौबत आ गई थी. तब जाकर उन्होंने ऐसे हाल के चलते अपनी खूबसूरती का फायदा उठाना शुरू किया.

वहीँ पैसों के लिए अलग अलग लोगों से शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया था. उन्होंने खुद बताया कि ये रास्ता उनके लिए गलत था कि उन्हें अलग-अलग लोगो के साथ सेक्स करना पड़ा था.

उन्होंने बताया कि इन पैसे के चलते उनकी कॉलेज की फीस और उनकी सारी जरुरतें पूरी हो जाती थी.

यही नही उन्होंने ये भी बताया कि उनको धीरे धीरे सेक्स की बुरी लत भी लग गई थी. शर्लिन अपनी बोल्ड इमेज को लेकर ज्यादा जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें, PHOTOS: पूल में मस्ती करते स्पॉट हुई अजय देवगन की ये वाइफ

Related posts

Arsala Qureishi, Instrumental in getting Robert Hoffman to India

Bollywood News
5 years ago

Director Producer Divya Khosla Kumar considering acting again

UPORG Desk
7 years ago

Akshay Kumar gets solid China debut with ‘Toilet: Ek Prem Katha’

Neetu Yadav
7 years ago
Exit mobile version