Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अभिनेता अजय देवगन ने जारी किया अपनी आने वाली फिल्‍म ‘शिवाय’ का पोस्‍टर

भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता अजय देवगन आज कल अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट शिवाय की शूंंटिग में वयस्‍त है। वो इस फिल्‍म को लेकर बेहद उत्‍साहित नजर आ रहेे है। अजय देवगन के साथ उनके फैन्‍स भी फिल्‍म्‍ा शिवाय की रिलीज का बेसबरी से इन्‍तेजार कर रहे है। अपने फैन्‍स की इसी उत्‍सुकता को ध्‍यान में रखते हुए अजय देवगन ने शिवाय का पहला पोस्‍टर रिलीज कर दिया है। अजय ने ये पोस्‍टर अपने ट्वीटर अकाउंंट पर शेयर किया है। यह फिल्‍म इस साल दीवाली पर आने वाली है।

गौरतलब है कि इस फिल्‍म के निर्माता भी अजय देवगन है। ये अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली दूसरी फिल्‍म है। इससे पहले वो यू मी और हम का निर्माण कर चुके है। दिलीप कुमार और सायरा बानो की भतीजी सायशा सहगल भी अजय की आने वाली फिल्‍म शिवाय में दिखाई देने वाली है। ये फिल्‍म सायशा सहगल की पहली फिल्‍म होगी।

shivaay poster

जैसा कि पोस्‍टर में दिखाया गया है कि अजय देवगन रस्सी से लटके हुए नजर आ रहे है। इसके साथ ही दो और टीजर पोस्टर जारी किए गए हैं। पोस्टर फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिलीज किया गया। शिवाय के इन पोस्‍टरों को काफी पसन्‍द किया जा रहा है। इसेे देखने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है।

 

Related posts

वीडियो: अकेले में देखें श्रद्धा और शाहिद की फिल्म का यह सीन!

Sudhir Kumar
7 years ago

Atul Kulkarni turns 53, He has always been selective about his projects

Srishti Gautam
7 years ago

Ananya Pandey meets with an accident on the sets of SOTY2

Yogita
7 years ago
Exit mobile version