पिछले काफी दिनों से अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर का इंतज़ार हो रहा था और अब आखिरकार इस इंतज़ार को ख़त्म करते हुए कल `शिवाय` का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अजय देवगन ने कल शाम इस ट्रेलर (shivaay trailer) को इंदौर में रिलीज किया है और रात भर में इसे 14 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

मुख्य भूमिका में हैं अजय (shivaay trailer) :

  • गौरतलब है कि कि इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया के खूबसूरत बाल्कन पहाड़ों , उत्तराखंड में हुई है।
  • दर्शकों को फिल्म में अजय का एक नया त्रिशूल का टैटू देखने को मिलेगा जिसे उन्होंने अपनी पीठ पर बनवाया है।
  • अजय ने ट्विटर पर लिखा, ‘ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय.’।

  • ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स देखकर पता चलता है कि फिल्म में एक्शन वाले सीन्स की भरमार है।
  • इस फिल्म में अजय देवगन हिन्दुओं के भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक बने नज़र आएंगे।

यह भी पढ़े : अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ में होंगे “सलमान खान”!

  • अजय देवगन द्वारा निर्देशित इस एक्शन से भरी फिल्म में दिलीप कुमार की भांजी सायशा सहगल भी प्रमुख भूमिका में हैं।
  • इसके साथ ही इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म से पोलैंड की अभिनेत्री एरिका बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है।
  • अजय देवगन हमेशा से अपनी अलग फिल्मों के कारण जाने जाते हैं।
  • वे कभी भी खान तिकड़ी की तरह एक तरह की फ़िल्में करने में विश्वास नहीं करते हैं।
  • एक लंबे समय बाद अजय देव्ह्गन निर्देशन के क्षेत्र में उतरे हैं।
  • इसके पहले उन्होंने अपनी पत्नी और अभिनेत्री काजोल के साथ फिल्म की थी और उसे निर्देशित किया था।
  • हालाँकि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पायी थी।
  • अब देखना है कि अजय की नयी फिल्म शिवाय बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें