अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने अभी हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन मनाया है. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने शेयर की है. श्रुति ने अपना जन्मदिन अपने परिवारवालों और कुछ करीबी दोस्तों संग मनाया था. पार्टी में उनके कुछ चेन्नई के दोस्त, कुछ लंदन से उनके जन्मदिन में शामिल होने आये थे. पार्टी में उन्होने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. जिसमे श्रुति बेहद खूबसूरत लग रही.

इस साल चार फिल्मों में नज़र आयेंगी श्रुति :

  • खबर है की श्रुति हासन इस साल चार फिल्मों में नज़र आएँगी.
  • इस साल श्रुति की की फिल्म सिंगम-3 रिलीज़ होगी, जिसमे उन्होंने सुरिया के साथ काम किया है.

shruti haasan pics

  • सुरिया के साथ बहुत समय बाद वो फिल्म कर रही है.
  • बता दे कि यह फिल्म 9 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.

shruti haasan pics

  • दूसरी फिल्म कतमरायूडू इस साल आएगी, जिसमे उन्होंने पवन कल्याण के साथ काम किया है.
  • यह फिल्म तेलुगु ‘वीरम’ की रीमेक है.

shruti haasan pics

  • इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ और सुभास नायडू की फिल्म में नज़र आएंगी.
  • आपको बता दे कि श्रुति ने तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘कथ्थी संदायी’ में गाना गाया था.

यह भी पढ़ें : देसी गर्ल का टाइटल अपने नाम कर सकती है जान्हवी और सारा!

यह भी पढ़ें : कैटरीना को पछाड़ दीपिका बनी इंटरनेशनल कॉस्मेटिक की ब्रांड एम्बेसडर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें