बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्य द्वारा बीते दिन एक नया विवाद खड़ा कर दिया गया है. बता दें कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी की एक छात्र नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया था. जिसके बाद उनका हैंडल ट्विटर द्वारा सस्पेंड कर दिया ज्ञान है. इस विवाद में अब सोनू निगम में उतर गए हैं.

सोनू निगम ने अभिजीत और परेश रावल का दिया साथ :

  • बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा बीते दिनों से ट्विटर पर विवाद खड़े किये जा रहे हैं.
  • जिसके तहत एक तरफ परेश रावल द्वारा अरुणधती रॉय के पत्थरबाजों के समर्थन में ट्वीट पर जवाब दिया गया.
  • जिसने पूरे ट्विटर पर बवाल खड़ा कर दिया था साथ ही बहुत से लोगों ने उनकी निंदा भी की.
  • जिसके बाद अब गायक अभिजीत द्वारा भी ऐसा ही एक विवादित ट्वीट किया गया है.
  • दरअसल यह ट्वीट एक JNU की छात्र नेता ने ट्वीट पर जवाब के तौर पर दिया गया था.
  • परंतु यह जवाब काफी आपत्तिजनक भाषा में दिया गया था जिसके बाद यह बवाल शुरू हुआ है.
  • इसे देखते हुए ट्विटर द्वारा अभिजीत का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया.
  • जिसके बाद गायक सोनू निगम ने इसे गलत ठहराया और ट्विटर पर पक्षपात का आरोप भी लगाया.
  • यही नहीं उन्होंने अभिजीत के समर्थन में अपने ट्विटर हैंडल को क्विट कर दिया गया है.
  • बता दें कि इस मामले में ट्विटर पर बहुत तरह के हैशटैग्स भी चल रहे हैं.
  • जिसमे से कुछ में अभिजीत और सोनू का समर्थन किया जा रहा है.
  • तो वही बहुत से लोग अभिजीत द्वारा किये गए ट्वीट की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
  • साथ ही वे इसे एक महिला की गरिमा का हनन भी माँ रहे हैं जिसके चलते यह पूरा विवाद खडा हुआ है.
  • उन्ही कुछ ट्वीट में से कुछ ट्वीट जो लोगों के समर्थन और आक्रोश को साफ़ दर्शा रहे हैं.
  • आपको बता दें कि इन ट्वीटस में अर्नब गोस्वामी का ट्विटर हैंडल एक पैरोडी अकाउंट है.

https://twitter.com/Justindian7/status/867273742921199616

https://twitter.com/RealArnabG/status/867051312508133376

 

https://twitter.com/swetasinghsinha/status/867269840444170240

https://twitter.com/VedTiwari/status/867027816675549184

यह भी पढ़ें :

सचिन तेंदुलकर की बायोपिक ओडिशा में हुई टैक्स-फ्री!

हिंदी मीडियम को दर्शकों ने सराहा, जानें पांचवे दिन का कलेक्शन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें