कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे विवाद की वजह से उनके फैन्स बहुत दुखी है. दोनों के फैन्स शो पर कपिल और सुनील को फिर से साथ में कॉमेडी करते देखना चाहते है लेकिन दोनों के बीच चल रहे झगड़े से दोनों ही साथ में काम नहीं करना चाहते है. कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर से माफ़ी मांगी थी लेकिन सुनील ने उनकी माफ़ी अस्वीकार कर दिया और बाद में खबरें आई कि सुनील शो में वापस आने के लिए अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग की.

इस शो में नज़र आयेंगे सुनील और किकू :

  • सुनील ग्रोवर और किकू शारदा जल्द ही दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले शो में साथ में नज़र आयेंगे.
  • सुनील का यह शो 1 अप्रैल को दिल्ली में शुरू होगा.
  • हाल ही में किकू ने सुनील के साथ अपने मुद्दे पर कपिल का समर्थन किया था और कपिल को पिछले हफ्ते एक ‘स्वीट बॉय’ भी कहा था.

https://www.facebook.com/WhoSunilGrover/photos/a.885660364862277.1073741829.857585637669750/1271498059611837/?type=3&theater

  • अब दिल्ली में नर्स बम्पर लॉटरी की शुरुआत में किकू सुनील के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सुनील ने कल रात अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की है.
  • इस शो का नाम डॉ मशूर गुलाटी की कॉमेडी क्लिनिक है और इसमें अन्य कलाकारों के साथ किकू शारदा भी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें