Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

तस्वीरें: दुबई में अपने पति के साथ छुट्टियां बिता रहीं हैं सनी लियोन

अपनी हॉटनेस के दम पर हिन्‍दी फिल्‍मों में अपनी खास जगह बनाने वालीं अभिनेत्री सनी लियोन आज अपने पति के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहीं हैं। बॉलीवुड की ये बेबी डोल अपने पति डेनियन वेबर से बेहद प्‍यार करती है। सनी लियोन जहां भी जाती हैं अपने पति को साथ लेकर जाती हैं। इन दिनों सनी लियोन अपने पति और कुछ दोस्‍तो के साथ पिकनिक बनाने के लिए दुबंई गई हुई हैं।

sunny

सनी लियोन ने दुबई की अपनी कुछ तस्‍वीरें अपने फैन्‍स के साथ ट्विटर पर शेयर की है। सनी ने अपने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है कि उन्‍हे दुबई में अपने पति और दोस्‍तो के साथ वक्‍त बिताते हुए बहुत मजा आ रहा है। उन्‍हें दुबई की ये यादे जीवनभर याद आती रहेंगी। इस ट्रिप में सनी लियोन के साथ उनके दोस्‍त फ्रेंकी, यूसुफ और टोमस मोका भी है। सनी ने जो फोटोज ट्विटर पर शेयर की है उसमें वो बेहद खुश नजर आ रही है। सनी इन फोटोज में बेहद ज्‍यादा मस्‍ती करती हुई दिखाई दे रही हैै।

आपको बताते चले कि ये पहला मौका है जब सनी ने इस तरह का कुछ किया है। ये देखना बेहद दिलचस्‍प होगा कि उनके फैन्‍स उनके फोटोज को देखकर किस तरह का रिस्‍पांस देते है।

सनी लियोन की कुछ समय बाद एक फिल्‍म भी आने वाली है। सनी का अगला प्रोजेक्‍ट रजनीश दुग्‍गल के साथ है। इस फिल्‍म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें सनी ने बिजनेस वुमन का किरदार निभाया है। इस फिल्‍म की शूंंटिग जल्‍द ही शुुरू होने वाली है।

Related posts

सलमान खान की नयी एप ‘Being In Touch’ की ये है खास बातें!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Mulk Movie Review: One of the best to come out of Bollywood And Questions Your Humanity! 

UPORG Desk
7 years ago

टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ का हिस्सा होंगे शब्बीर अहलूवालिया!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version