अपनी हॉट अदाओं की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहने वाली वालीबुुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन ने इन दिनों फिल्‍म निर्मातों को बेहद दुविधा में डाल दिया है। इन निर्मातोंओं की दुविधा का कारण सनी लियोन के अपने लिए बनाये गये नये नियम है जिनमें उनका अपनी आने वाली फिल्‍मों में किसी भी को-एक्‍टर को किस ना करना भी शामिल है। दरअसल बात ये है कि सनी लियोन ने हाल ही में अपने फिल्म कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन ना करने का एक नियम शामिल कर लिया हैsunny leone

अब सनी लियोन केवल उन्‍ही फिल्‍मों का साइन करेंगी जिसमे एक भी किस सीन नही होगा। अगर सनी की पुरानी फिल्‍मों को देखा जाये तो वो पिछली रिलीज हुई अपनी कई फिल्‍मों में किस करती हुई नजर नही आईं थी। उनकी अभी कुछ दिन पहले आईं बेहद हॉट फिल्‍म ‘वन नाइड स्‍टैंड’ में भी लिप लॉकिग सीन करती हुई नजर नही आईं थी।

गौरतलब है कि सनी लियोन की पिछली आई तमाम फिल्‍मों में उनकी हाटॅनैस को फिल्‍मों के केद्रं में रखा गया था। उनका हॉट अवतार तमाम विवादों के बाद भी काफी पसन्‍द किया जाता रहा है। अब बिना किस सीन के सनी लियोन की फिल्‍में लोगो को कितनी पसन्‍द अायेगी। यह तो आने वाले वक्‍त में पता चल पायेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें