एमएनएस की धमकियों के बाद फिल्म निर्माताओं ने एक वादा किया है. अब कभी पाक कलाकारों के साथ काम नही करेंगें.जिसपर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि बॉलीवुड अब राजनीति से डर रहा है. जब राष्ट्रवाद की बात आती है. तो फिल्म उद्योग एकजुट हो जाता है. लेकिन जब राजनीति बिच में आती है. तो फिल्म उद्योग उससे डर जाता है.

डरा हुआ है बॉलीवुड : अजय देवगन

  • जब अजय से पूछा गया कि यह राष्ट्रवाद है या डर तो अजय ने कहा दोनों.
  • जब राष्ट्रवाद की बात आती है तो मैं हमेशा देश के साथ खड़ा रहता हूँ.
  • लेकिन जब राजनीति बीच में आती है तो फिल्म जगत का व्यक्ति थोड़ा डर जाता है.
  • अगर आप किसी समूह के खिलाफ होते हो या फिर कोई बात करते हो.
  • तो आपकी फिल्म में रुकावट आती है या फिर फिल्म ही रोक दी जाती है.
  • मेरा मानना है कि राष्ट्रवाद में बॉलीवुड विभाजित नहीं है एक जुट है.
  • लेकिन राजनीति में हम सब काफी चिंतित हैं.
  • साथ ही अजय ने यह भी कहा कि जब राजनीति की बात आती है.
  • बहुत लोग अपना विचार रखने से डरते हैं क्योंकि उन्हें आगे विवादों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़े :बॉलीवुड में हो रहें पाक कलाकारों के विवादों पर बोले एक्टर जॉन अब्राहम!

  • अजय ने कहा हम राजनीति से दूर रहना चाहते हैं क्योंकि हम कमजोर हैं.
  • लेकिन जब देश की बात आती है हम वहां खड़े रहते हैं.
  • लेकिन जहाँ राजनीति की बात आती है हम डर के चुप हो जातें हैं.
  • अजय देवगन ने कहा समाज की तरह बॉलीवुड भी बंटा हुआ है.
  • लेकिन जब धर्म की कोई बात हो तो बॉलीवुड धर्म नहीं मानता यही इसकी खासियत है.
  • अजय ने कहा पूरा बॉलीवुड साथ मिलकर दिवाली और ईद मनाता है.
  • मैं भी पाक कलाकारों के साथ काम कर चुका हूँ उन्हें पूरी तरह बैन नहीं करना चाहिए.
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें देश के साथ खड़े रहना चाहिए.
  • अजय ने यह बताया कि ‘शिवाय’ की रिलीज़ डेट का जो सबसे बड़ा शो होगा.
  • उसकी कमाई उरी हमले में शहीद जवानों के परिवारों को दी जाएगी.

यह भी पढ़े :साक्षी धोनी ने कायरा आडवाणी को यह क्या कह दिया !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें