सुप्रीम कोर्ट ने अमिताभ बच्चन को टीवी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से होने वाली कमाई पर आयकर में छूट देने पर रोक लगा दी है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अमिताभ को आयकर में 30 फीसदी की छूट दी थी, जिसके बाद आयकर विभाग ने हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने आयकर विभाग को 2001-2002 में अमिताभ बच्चन को केबीसी से हुई कमाई की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को अमिताभ बच्चन के लिये एक झटका माना जा रहा है क्योंकि मुंबई हाईकोर्ट ने इस मामले में अमिताभ बच्चन को राहत देते हुए 30 फीसदी तक की छूट दी थी।

आयकर विभाग ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें टीवी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ विवाद को लेकर अमिताभ बच्चन को राहत दी गई थी. केबीसी से अमिताभ बच्चन को हुई आय को लेकर विवाद चल रहा है।

ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमिताभ बच्चन की मुश्किलें बढती दिख रही हैं क्योंकि अब इस मामले में KBC से होने वाली कमाई की जाँच दुबारा की जायेगी।

बता दें कि अमिताभ द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो बहुत पॉपुलर हुआ और इसके बाद अमिताभ बच्चन ने छोटे परदे पर भी अपनी प्रतिभा के दर्शन कराये थे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें