हमेशा लाइम लाइट में बने रहने के बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रैस सोशल मीडिया का सहारा लेती रहती हैं. अपने फैंस के दिलों में जगह बनाने के लिए वह अपनी तस्वीरें सोशल अकाउंट के जरिये साझा जरूर करती हैं, लेकिन इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की साली और काजोल की बहन अपने बाथरूम फोटोशूट की वजह से इंटरनेट पर सनसनी मचा रही हैं. ये तस्वीरें देख आपके भी होश उड़ जायेंगे.

आपको बता दें कि बॉलीवुड की फेमस अदाकारा काजोल की बहन इन दिनों अपनी इन तस्वीरों की वजह से तेजी से सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं.

https://www.instagram.com/p/BffffRcji0o/?taken-by=tanishaamukerji

इन तस्वीरों में आप ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी मशहूर फिल्म देने वाली अदाकारा काजोल की बहन तनीषा को देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BcXomMBDHQo/?taken-by=tanishaamukerji

कभी बिग बॉस में अपने हुश्न का जलवा बिखेरने वाली तनीषा ‘नील एंड निक्की’ जैसी फिल्म में नज़र आईं थीं.

https://www.instagram.com/p/BcOtgsejUnV/?taken-by=tanishaamukerji

लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई.

https://www.instagram.com/p/Bblf3q3Dhih/?taken-by=tanishaamukerji

आपको बता दें कि उनकी ये ताज़ा तस्वीरें हाल ही में इंस्टाग्राम पर आई हैं जिसमें वह बाथरूम टॉवेल में नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BUWFleRjm0K/?taken-by=tanishaamukerji

अगर बात करें तनीषा की निजी जिन्दगी के बारे में तो तनीषा मुखर्जी का जन्म 3 मार्च 1978 को हुआ था. तनुर्षी मुखर्जी फिल्म निर्देशक शोमु मुखर्जी और तनूजा मुखर्जी की बेटी हैं.

https://www.instagram.com/p/BS8FRl5jeEM/?taken-by=tanishaamukerji

इसके साथ ही तनीषा मुखर्जी ने तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी काम किया हैं. बॉलीवुड में काम किया लेकिन ज्यादा ना चल पाने की वजह से उन्होंने टीवी का रुख किया. वे कुछ टीवी रिएलटी शोज़ का हिस्सा भी रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BSaiRpUjxY7/?taken-by=tanishaamukerji

आपको शायद याद होप्गा कि तनीषा मुखर्जी ने टीवी में रिएलटी शो ‘बिग-बॉस 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया था.

https://www.instagram.com/p/zm-GcCo9u_/?taken-by=tanishaamukerji

आपको बता दें कि बिग-बॉस 7 में साथ आए अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी देखते ही देखते पक्के दोस्त बने फिर दोनों एक दूसरे बेहद करीब आ गए थे. इसके बाद अफवाह उड़ी कि दोनों की बीच अफेयर है

श्रीदेवी ने रखा था रजनीकांत की सलामती के लिए 1 हफ्ते का व्रत

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें