सिने जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले ओम पुरी का आज जन्मदिन है. ओम आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं.

उनका बचपन-

  • 18 अक्टूबर 1950 में जन्मे ओमपुरी का बचपन बड़े कष्टों के साथ बीता.
  • ओम पुरी के घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वो कोयला बीनकर अपना पेट भरते थे.
  • परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने सात साल की उम्र में एक ढाबे पर भी काम किया.
  • ओम पुरी बड़े होकर ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते थे.

om-02

फिल्मी सफ़र-

  • बचपन में तकलीफों को झेलते हुए जैसे तैसे ओमपुरी ने पुणे के एफटीआईआई से ग्रेजुएशन किया था.
  • उसके बाद 1973 में इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से अभिनय का कोर्स किया था.
  • एनएसडी में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह भी थे.
  • ओमपुरी ने अपने अभिनय की शुरुआत 1976 में एक मराठी फिल्म से किया था.
  • ओम पुरी को हिंदी फिल्मों में पहचान 1980 में आई फिल्म ‘आक्रोश’ से की थी.
  • इसके बाद ओमपुरी ने कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था.

om-03

बेहतरीन फिल्में-

  • ओम पुरी ने अपने चार दशक लंबे करियर में लगभग 200 फिल्में की.
  • फिल्म ‘भवनी भवई’, ‘स्पर्श’, ‘मंडी’, ‘आक्रोश’ और ‘शोध’ जैसी फिल्मों में ओमपुरी का सधा हुआ अभिनय दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था.
  • इसके अलावा ‘नरसिम्हा’, ‘माचिस’, ‘घातक’, ‘गुप्त’, ‘आस्था’, ‘चाची 420′, ‘चाइना गेट’, ‘हेराफेरी’, ‘कुरूक्षेत्र’, ‘पिता’, ‘देव’, ‘युवा’, ‘हंगामा’, ‘मालामाल वीकली’ आदि उनके करियर की सफल फिल्मों में से हैं.
  • ‘ईस्ट इज ईस्ट’, ‘वुल्फ’, ‘द घोस्ट’, ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ और ‘डार्कनेस’ जैसीहॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने अपने उम्दा अभिनय की छाप छोड़ी है.

om-04

अवार्ड्स-

  • ओम पूरी को फिल्म जगत में कई अवार्ड्स से नवाज़ा गया है.
  • देश का चौथा सर्वोच्च पुरस्कार पद्मश्री से भी 1990 में उन्हें सम्मानित किया गया.
  • 1981 में फिल्म ‘आक्रोश’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • इसके बाद साल 1982 में फिल्म ‘आरोहण’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया.
  • साल 1984 में भी उन्हें फिल्म ‘अर्ध सत्य’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें