अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ एक अनोखी लव स्टोरी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री भूमि पदनेकर मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ है.

सोशल मीडिया पर किया शेयर :

  • अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ है.
  • जिसे खुद अक्षय ने सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है.
  • इस फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है.
  • फिल्म में सफाई को लेकर कई सीन्स देखने को मिलेंगे.
  • हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग को लेकर नंदगांव में बहुत विरोध हुआ.
  • वहां के गांव वाले अक्षय कुमार को इस फिल्म की शूटिंग नहीं करने देना चाहते थे.
  • अक्षय कुमार मथुरा के नंदगांव में शूटिंग करना चाहते थे.
  • लेकिन वहां के लोग उन्हें शूटिंग करने से मना कर रहे थे.

  • वो लोग नहीं चाहते थे कि नंदगाँव बरसाना के परंपरागत लठमार होली के द्रश्यों को न फिल्माया जाए.
  • अगर फिर भी इन द्रश्यों को दिखाया जायेगा तो बरसना के लोग इसमें शामिल न हो.
  • उन्होंने ये भी कहा कि हम बरसाना की परंपरा के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे.
  • इन सब के बाद भी अक्षय ने वहां के लोगों को समझाया कि इस फिल्म में किसी के भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी.
  • उनके इतने समझाने के बाद गावंवालों ने उनकी बात मानी और इस फिल्म की शूटिंग उन्हें करने दी
  • अक्षय कुमार ने नंदगांव में करीब 20 दिन रुककर वहां शूटिंग की थी.
  • इस फिल्म को लेकर बहुत विरोध हुआ लेकिन इन सब के बाद भी अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर ली.
  • अक्षय ने बताया कि यह फिल्म अब रिलीज़ के लिए तैयार है.
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित की थी.
  • अक्षय कुमार की यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज़ होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें