रीजनल सिनेमा में भोजपुरी फिल्मों की बहुत अहमियत है. हमारे देश में बॉलीवुड का सिक्का चलता है लेकिन साथ ही भोजपुरी फिल्मों भी लोगों को खूब लुभाती है. भोजपुरी सिनेमा का इतिहास लगभग 55 साल पुराना है. भोजपुरी की कुछ ऐसी फिल्में है जिसने बॉलीवुड को टक्कर दी है.

भोजपुरी सुपरहिट फिल्मों के नाम :

  • साल 2006 में आई फिल्म ‘गंगा’ में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कई कलाकार थे.
  • 2005 में आई फिल्म ‘पंडित जी बताई ना वियाह कब होई’ भी लोगों को खूब पसंद आई थी.
  • उसी साल आई और फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’.
  • उस फिल्म में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी को लोगों ने साथ में काफी पसंद किया था.
  • साल 2006 में आई फिल्म ‘श्रीमान ड्राईवर बाबु में निरहुआ’ में मोनालिसा मुख्य भूमिका में थी.
  • इस फिल्म को तीसरे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला था.
  • 2007 में आई फिल्म ‘विदाई’ में रवि किशन और रिंकू घोष मुख्य किरदार में थे.
  • इस फिल्म को चौथे भोजपुरी फिल्म अवार्ड से बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला था.
  • साल 1961 में आई फिल्म ‘गंगा मईया तोहे पियरी चढ़इबो’ ने उस दौर में 75 लाख की कमाई कि थी.

यह भी पढ़े : जैकी चैन के साथ ठुमके लगाती नज़र आएँगी दिशा पटानी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें