[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

भारत में prostitution गैर-कानूनी है, लेकिन इसके बावजूद भी इस देश में कई ऐसी जगह है जो इस धंंधे के लिए फेमस है। ये व्‍यापार इन जगहो पर लगातार पनप रहा है। ये वो अंधेरी गलिया है जहां शायद इन्‍सानियत भी जाने से मना करती है। इन जगहों पर रोज कोई न कोई महिला अपने जिस्‍म का सौदा करती हुई दिखाई देती है। आज आपकाेे ऐसी ही 8 बदनाम एरिया दिखाते है जहां आप शायद ही कभी गये हो।

[/nextpage]

[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

1. सोनागाछी, कोलकाता

sogachi kolkata

यहां करीब 11,000 यौनकर्मी काम करते हैं. ज़्यादा जानने के लिए ऑस्कर विजेता डाक्यूमेंट्री ‘Born Into Brothels’ देखिये तो आपको इन यौनकर्मियों के हालातों का अंदाजा हो जाएगा।

[/nextpage]

[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

2. कमाठीपुरा, मुंबई

mumbai

ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है। यहां कई यौनकर्मी रहते हैं जिनकी हालत बद से बदतर है. यहां छोटी सी बीड़ी बनाने की इंडस्ट्री भी है जिन्हें महिलायें चलाती हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

3. बुधवारपेट, पुणे

budhvar, pune

यहां करीब 5000 यौनकर्मी काम करते हैंं। इस इलाके में किताबों और इलेक्ट्रॉनिक सामान का भी कारोबार होता है।

[/nextpage]

[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

4. मीरगंज, इलाहाबाद

mirgunj ilahabad

इलाहाबाद का ये इलाका गैर-कानूनी वैश्यावृत्ति के लिए जाना जाता है। यहां जाना भी ख़तरे से खाली नहीं है।

[/nextpage]

[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

5. GB Road, दिल्ली

GB Road

ये भी काफी बड़ा रेड लाइट एरिया माना जाता है। यहां सड़क के किनारे कई वैश्यालय हैं। नीचे कार और बाइक के पार्ट्स की दुकानें है और ऊपर कोठे।

[/nextpage]

[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

6. चतुर्भुजस्थान, मुजफ्फरपुर

mujaffarpur

यहां कई सालों से मंदिर और कोठे आस-पास हैं। इस इलाके के बारे में जान कर लगता है कि हमारे पूर्वजों के समय कुछ तो अलग सामाजिक मान्यताएं रही होंगी।

[/nextpage]

[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

7. इतवारी, नागपुर

nagpur

नागपुर के इतवारी में गंगा-जमुना नाम का इलाका है जो prostitution और अपराधियों का गढ़ है।

[/nextpage]

[nextpage title=”तस्वीरें: ये है भारत के 8 फेमस ‘रेड लाइट एरिया’ ” ]

8. शिवदासपुर, वाराणसी

इस इलाके में वैश्यावृत्ति प्राचीनकाल से चली आ रही है। घाटों के शहर, वाराणसी के एक अलग कोने में ये इलाका है जहां ये धंधा चलता है।

इसे भी देखेे- तस्वीरें: एलिका से पहले ये 10 विदेशी एक्‍ट्रेस भी बॉलीवुड में कर चुकी                    हैं काम

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें