निर्देशक अब्बास पहली बार फिल्म मशीन में अपने बेटे मुस्तफा को लांच कर रहे है. उन्होंने अब तक कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है यह पहली बार होगा जब अब्बास अपने बेटे मुस्तफा के साथ काम करेंगे. इस फिल्म का ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ गाना आज रिलीज़ हुआ है.

गाने के लांच पर कियारा संग आये मुस्तफा :

  • इस गाने के लांच पर मुस्तफा अपनी को स्टार कियारा आडवाणी के साथ आये.
  • गाने के लांच पर उनके साथ मुस्तफा के पिता आबास और अक्षय कुमार भी शामिल हुए.
  • फिल्म के इस गाने का टीज़र कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ है.
  • आपको बता दे कि यह गाना रवीना टंडन और अक्षय की फिल्म ‘मोहरा’ का ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त है’ सुपरहिट गाने का रीमेक है.

https://www.youtube.com/watch?v=qAM8wEHPccU

  • जिसे अब फिल्म मशीन में मुस्तफा और कियारा पर फिल्माया गया है.
  • यह गाना 90 के दशक का बहुत ही मशहूर गाना था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
  • अब यह देखना रोमांचक होगा कि क्या यह इस समय भी लोगों को उतना ही पसंद आयेगा.

यह भी पढ़ें : तस्वीरें: बिग बॉस कंटेस्टेंट मन्दना करीमी ने दिया शानदार रिसेप्शन!

यह भी पढ़ें : यह मशहूर टीवी स्टार और फिल्म अभिनेता करेंगे नेत्रदान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें