टेलीविज़न एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने कई सीरियल में काम किया है. उनका मशहूर सीरियल ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ था. अभी हाल ही में सौम्या ने अरुण कपूर के साथ शादी कर ली है. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसे अमेरिका में रखा गया था. सौम्या का पहला टीवी सीरियल स्टार प्लस का ‘नव्या’ था जिसमे उन्होंने नव्या का किरदार निभाया था. शो के सेट पर पहली बार सौम्या की मुलाकात अरुण कपूर से हुई थी. दोनों ने भारतीय रीति-रिवाजों के साथ अमेरिका में शादी की है.