Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

Unseen: बाहुबली-2 के सेट की तस्वीरें हुई लीक!

baahubali 2

 

पिछले साल रिलीज़ हुई ‘बाहुबली-द बिगिनिंग’ को देखने के बाद हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा? लोगों द्वारा इस सवाल के जवाब में कई तर्क पेश किये गए। फिल्म की रिलीज़ डेट के के आगे बढ़ाये जाने से लोगों के बीच इस फिल्म की कहानी के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ गई है। हाल ही इस फिल्म की कुछ कांसेप्ट तस्वीरें लीक हुई हैं जिन्हें देखकर फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

[ultimate_gallery id=”17718″]

सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट और वीडियो की भरमार है जिनमें बाहुबली 2 की कहानी लीक होने का दावा किया गया है। लेकिन आपको बता दें अगर आप बिना फिल्म देखे इसकी कहानी को जानना चाहते हैं तो यह मुमकिन नहीं है।

हाल ही में खबर आई है कि बाहुबली 2 की कहानी लोगों के बीच लीक न हो, इसके लिए एसएस राजामौली ने 4 क्लाइमैक्स शूट किये हैं। कहानी के लीक होने की स्थिति में फिल्म को दूसरे क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया जाएगा। राजामौली के इस फैसले ने इस फिल्म के बारे में लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 के दिन रिलीज़ होगी, जिसके बाद ही लोगों को फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब मिलेंगे।

 

Related posts

याद है ‘चीनी कम’ की ये चाइल्ड एक्टर, अब दिखती है ऐसी!

Nikki Jaiswal
8 years ago

तस्वीरें: इन पांच कलाकारो की बेली देखकर आप दंग रह जायेंगे

Ishaat zaidi
8 years ago

Salman Khan blackbuck case, other court cases: Details Inside

Ketki Chaturvedi
7 years ago
Exit mobile version