अगर हम अपने बचपन की बात करे तो हमे अपने बचपन में सिर्फ एक बात ज़रूर याद रहती है वो है हमारा फर्स्ट क्रश. आज हम आपको टीवी के मशहूर स्टार्स और उनके पहले क्रश के बारे में.

बचपन में इन्हें पसंद करते थे ये टीवी स्टार्स :

  • टीवी की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने बताया कि उन्हें बचपन में मैथ्स टीचर बहुत पसंद थे.

Rashmi-Desai pics

  • उन्होंने बताया कि मुझे मैथ्स पसंद नही थी लेकिन उनके लिए मैं इस विषय में इंटरेस्ट लेती थी.

Mohammed-Nazim pics

  • टीवी स्टार मोहम्मद नाजिम अपने स्कूल की क्लास टीचर को पसंद करते थे जब वो दसवीं क्लास में थे.
  • उन्होंने बताया कि वो बहुत खूबसूरत और बुद्धिमान थी.

Tina-Dutta-Pics

  • टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता शाहरुख़ खान की बहुत बड़ी फैन है.
  • उन्होंने बताया कि शाहरुख़ खान मेरे बचपन से फर्स्ट क्रश रहे है और आगे भी वही रहेंगे.

shashank vyas pics

  • टीवी अभिनेता शशांक व्यास ने बताया कि मेरा पहला क्रश मेरी स्कूल की इंग्लिश टीचर थी.
  • उन्होंने बताया कि वो खूबसूरत थी जिसके कारण वो मुझे बहुत अच्छी लगती थी.

ssharad pics

  • टीवी अभिनेता शरद मल्होत्रा ने बताया कि उनकी पहली क्रश स्कूल में उनकी गर्लफ्रेंड थी.
  • उन्होंने ये भी बताया कि इस वैलेंटाइन पर मैं अपने दोस्तों को अपनी स्पेशल फ्रंड से मिलवाने वाला हूं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें