बॉलीवुड फिल्म ‘भिंडी बाजार’ और ‘मुंबई 125 किमी’ में नजर आईं एक्ट्रेस वेदिता जल्द ही शैलेंद्र पांडे की फिल्म ‘जेडी’ में जर्नलिस्ट के रुप में दिखाई देंगी। वेदिता इस फिल्‍म में एक ऐसे जर्नलिस्‍ट की भूमिका निभा रही हैंं जिसका उसी के ही एक सीनियर ने रेप किया है। इस फिल्म में वेदिता के साथ सपा नेता अमर सिंह भी हैं। वो पॉलिटीशियन के किरदार में नजर आएंगे जो रेप विक्टिम की मदद करता है। अमर सिंह के बारे में वेदिता ने अपने विचार रखते हुए कहा, “वो एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं। वैसे तो वे एक नेता हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग भी काफी इंप्रेसिव है।

इस फिल्‍म काेे लेकर वेदिता ने कहा, ‘मैं जर्नलिस्ट का किरदार निभाने को बहुत ही उत्साहित हूं। यह स्टोरी लाइन और कंसेप्ट बहुत ही वास्तविक है। यह किरदार मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। मैं विश्वास दिलाती हूं कि अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करूंगी।’ वेदिता ने कहा, ‘फिल्म के गीत भी अच्छे हैं। बीट्स बहुत ही शानदार हैं। इस फिल्म में मुझपर दो गाने फिल्माए जाएंगे। मैं इस बात को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं।’

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शैलेंद्र पांडे जो खुद एक जर्नलिस्ट हैं उन्होंने भी अपना अनुभव स्क्रिप्ट में जोड़ा है। शैलेन्द्र ने कहा, ‘वेदिता बहुत ही प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं। मुझे भरोसा है कि वो अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगी।’

आपको बताते चले कि वेदिता ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत एमटीवी मॉडल हंट से की थी। वो उस शो की विनर रहीं थी और वहीं से उन्हें कादर खान के नाटक ‘ताश की पत्ती’ करने का मौका मिला। यहां से उनके एक्टिंग करियर का आगाज हुआ। अब तक वेदिता ‘भिंडी बाजार’ और ‘मुंबई 125 किमी’ जैसी मूवीज कर चुकी हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें