ऐसा फीचर है, जो यूजर्स के बीच बहुत

पॉपुलर व्हाट्सएप पर तमाम नए फीचर्स की खबरें तो अच्छी लगती है जिस दिन से व्हाट्सएप लांच हुआ उसके बाद एप्लीकेशन में नए फीचर्स आने लगे है व्हाट्सएप पर आने वाला है जो लोगों को  न सिर्फ और भी ज्यादा अफेक्ट करेगा बल्कि लोगों के बीच इस फीचर के आने से सोशल मीडिया की सप्लीकेशन एक्टिव रहने मजबूर करेगा। खबर है WhatsApp पे जल्द ही एक एक नया फीचर पेश करने वाला है ये एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स के बीच बहुत पॉपुलर है और इसका नाम है ‘Boomerang’. जो यूज़र इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस फीचर के बारे में खूब पता होगा. वॉट्सऐप अब जल्द iOS पर इंस्टाग्राम का ये पॉपुलर फीचर लाने के पर काम कर रहा है. WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप iOS के लिए लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर बूमरैंग-स्टाइल फीचर को लाने के लिए काम कर रही है. हालांकि ये फीचर एंड्रॉएड डिवाइस के वॉट्सऐप पर भी काम करेगा.

इंस्टाग्राम के बाद व्हाट्सएप पर भी आया यह फीचर

फिलहाल इंस्टाग्राम पर उपलब्ध बूमरैंग फीचर, यूजर्स को एक GIF की तरह ही एक वीडियो को बैकवार्ड्स और फॉरवार्ड्स की ओर लूप करने की सुविधा देता है. वाबीटाइंफो ने आगे बताया कि WhatsApp पर भी अब ये फीचर सात सेकेंड के वीडियो को बैकवार्ड्स और फॉरवार्ड्स की ओर लूप करने की सुविधा देगा.  हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है यूज़र्स के लिए यह सुविधा कब से शुरू होगी व्हाट्सएप के आने के बाद से लाए गए नए नए फीचर्स लोगों के दिलों में छा रहे हैं वही लोग इस नए फीचर का इंतजार बेसब्री से कर रहे है

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें