अपने जमाने में हुस्न के जलवे बिखेरकर लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री जीनत अमान व सुष्मिता सेन अभी बड़े पर्दे से भले ही दूर हैं, लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. यह दोनों अभिनेत्रियाँ आज मना रही हैं अपना जन्मदिन.

लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक :

  • ज़ीनत जहाँ एक ओर 70 के दशक वहीं सुष्मिता 90 के दशक की मानी हुई कलाकार हैं.
  • ज़ीनत जहाँ एक ओर मनोरंजन जगत में पश्चिमी सभ्यता का अक्स कहलाती रही हैं.
  • वही सुष्मिता भी विश्व सुंदरी बनकर देश का नाम रौशन कर चुकी हैं.

जीनत की कुछ ख़ास बातें :

  • मुंबई में 19 नवंबर, 1951 को जन्मीं जीनत को बॉलीवुड की नायिकाओं की परिभाषा बदलने का श्रेय दिया जाता है.
  • बताया जाता है कि उनके पिता अमानुल्लाह खान एक लेखक थे.
  • जीनत जब 13 साल की थीं, तभी उनके पिता का इंतकाल हो गया.
  • उनकी मां सिदा ने कुछ समय बाद जर्मनी निवासी हेंज से शादी कर ली और उसके बाद जीनत जर्मनी चली गईं.
  • लॉस एंजेलिस में स्नातक (ग्रैजुएशन) की पढ़ाई अधूरी छोड़ वह भारत लौट आईं.
  • आपको जानकार आश्चर्य होगा कि अभिनेत्री ने अंग्रेजी पत्रिका ‘फेमिना’ में एक पत्रकार के तौर पर काम किया है.
  • जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया और उन्होंने पत्रकारिता छोड़ ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा.
  • ज़ीनत ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और सेकंड रनर-अप रहीं.
  • जिसके बाद वर्ष 1970 में वह मिस एशिया पैसिफिक चुनी गई थीं.

सुष्मिता की कुछ ख़ास बातें :

  • 19 नवंबर,1975 में जन्मी सुंदरी सुष्मिता साल 1994 में भारत से चुनी जाने वाली पहली विश्व सुंदरी थी.
  • सुष्मिता के पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर रह चुके हैं वही उनकी माँ गहने डिज़ाइन करती हैं.
  • सुष्मिता के दो भाई-बहन भी हैं जिनका नाम राजीव व नीलम है.
  • वैसे तो सुष्मिता ने शादी नही की परंतु उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया हुआ है.
  • अपनी पहली बेटी को गोद लेते समय सुष्मिता को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
  • ऐसा इसलिए क्योकि उस समय वह मात्र 25 वर्ष की थीं यह उम्र अकेले शिशुपालन के नियमों के अनुरूप नहीं थी.
  • जिसके बाद उन्होंने साल 2010 में उन्होंने एक और बेटी को गोद लिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें