राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार 3 की शूटिंग शुरू हो गयी है और उस फिल्म के लीड रोल में यामी गौतम नज़र आएँगी.

जानिए फिल्म के बारे में क्या कहना है यामी का :

  • यामी ने कहा मैं बहुत खुश हूँ, मैं इस तरह की फिल्म पहली बार कर रही हूँ.
  • 28 साल की ये अदाकारा ने एक स्टेटमेंट में कहा था.
  • ‘मैं अपनी हर फिल्म में अपनी अदाकारी का एक नया आयाम देना चाहती हूँ.’
  • हमने इस इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

Yami-Gautam pics

  • हाल ही मैं उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ में काम में किया है.
  • काबिल अगले साल 25 जनवरी में रिलीज़ होगी.

करियर की शुरआत :

  • यामी गौतम ने सबसे पहले एक टीवी शो ‘चाँद के पार चलो’ में काम किया था.
  • उसके बाद इन्होंने कलर्स चैनल के शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ जिसमें दर्शको ने इन्हें पसंद किया था.
  • उसके बाद इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘विक्की डोनर’ थी.
  • उस फिल्म में इन्होंने एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ काम किया था.
  • यामी ने कन्नड़, तमिल, पंजाबी और तेलुगु में भी कई फिल्में की है.
  • यही नहीं यामी कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड इंडोर्समेंट भी कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : किंग खान की फिल्म रईस को प्रमोट नहीं करेंगी ‘माहिरा’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें