Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

VIDEO: जरीन खान का यह अन्‍दाज आपने पहले कभी नही देखा होगा

zareen khan new song

पिछले कुछ दिनों पहले आई फिल्‍म हेट स्‍टोरी में अपनी हॉट अदाओं से सिने प्रेमियों को प्रभावित करने  वाली अभिनेत्री लिए अब एक नये अवतार में दिखाई देने वाली है।

दरअसल बात ये है कि पिछले कुछ सालों से लगातार फ्लाप फिल्‍में बना रहे फिल्‍म निर्माता राम गोपाल वर्मा एक नई फिल्‍म लेकर आने वाले है। इस फिल्‍म का नाम वीरप्पन है जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हो चुका है। ये फिल्‍म में एक जमाने में दहशत का दूसरा नाम रहे भारत के खुंखार डाकू वीरप्पन की अपकमिंग फिल्म वीरप्पन की जिन्‍दगी पर आधारित है। जरीन खान इस फिल्‍म के प्रचार के लिए फिल्‍मायें गये एक आइटम सांग में दिखाई दे रही है। उन्‍होंने इस गाने पर डांस करने के लिए काफी मेहनत की है जो रंंग लाती हुई दिखाई दे रही है।

आपको बताते चले इस गाने में जो बोल है वो आप पहले भी सुन चुकेे है। ये गाना 2002 में आई रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी का है जिसको पहले अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर पर फिल्‍माया गया था। शरीब तोशी निर्मित गीत ‘खल्लास वीरप्पन’ सिर्फ प्रमोशन के लिए है। जरीने खान इस गाने में बेहद हॉट नजर आ रही है। इसको यूट्यूब पर काफी पसन्‍द किया जा रहा है।

 

Related posts

काबिल के अच्छे कलेक्शन से खुश है ऋतिक रोशन!

Nikki Jaiswal
8 years ago

विधानसभा चुनावों के लिए अभिनेत्री रिमी सेन ने बीजेपी का थामा हाथ!

Vasundhra
8 years ago

अब बारी है ‘सनी लियोन’ के स्टैच्यू की

Diksha Dixit
7 years ago
Exit mobile version