दिल्ली-पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का बयान- मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोलें, सरकार ने घमंड की राजनीति की है, विकास सरकार ने नहीं किया,

  • विश्वास किसी का सरकार ने नहीं जीता,
  • 17 शहरों में मंत्री झूठ के बारे में बताएंगे-सिब्बल।
  • राम जेठमलानी के निधन से दुख हुआ,
  • मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हो गए,
  • सरकार सरकारी संस्थान का दुरूपयोग कर रही,
  • कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं, सरकार कह रही है सब ठिक हैं,
  • जो हमें दिख रहा वो सरकार को नहीं दिख रहा,

कई कम्पनी बंद हो गई हैं, कारखाने बंद हो रहे

  • लोग पारले जी बिस्किट भी नहीं खरीद पा रहे’।
  • कपिल सिब्बल से पहले कांग्रेस ने ट्वीट किया, वर्तमान बीजेपी सरकार में व्यवस्थाजनित अराजकता चरम पर है.
  • पिछले 100 दिन इंसानियत के लिए बड़ा खतरा साबित हुए हैं.
  • नरसंहार से लेकर महिला अत्याचारों में सरकारी तंत्र की विफलता कई सवाल खड़े करती है.
  • मंदी का जिक्र करते हुए सिब्बल ने कहा कि ऑटो-मोबाइल सेक्टर सबसे खराब दौर का सामना कर रहा है
  • और सरकार का कहना है कि हमारी अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन की तुलना में बेहतर कर रही है.
  • समस्याओं का समाधान पहले उन्हें स्वीकार करने के साथ आता है, जो यह सरकार करने में विफल रही है.
  • कपिल सिब्बल ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत खराब है.
  • बेरोजगारी का स्तर पर बढ़ा हुआ है.
  • लेकिन इस सरकार में अहंकार भरा हुआ है.
  • सिब्बल ने कहा कि स्मृति ईरानी कहती थीं कि हमारे प्रधानमंत्री सबसे बढ़िया अर्शशास्त्री हैं.
  • अब पीएम को बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था का हाल क्या है.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें