मुंबई मैराथन की प्रथा बीते कई सालों से है.इस साल भी होने जा रहे मुंबई मैराथन में कई दिग्गज हिस्सा लेंगे.उद्योग पति अनिल अम्बानी के साथ साथ फिल्म जगत के अन्य सितारे भी इस मैराथन का.इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सबकी नजर रहेगी 104 वर्षीय दगड़ू भामरे पर.

उम्र दराज़ होने के बावजूद बनेंगें मैराथन का हिस्सा 

  • बुढापे और बढती उम्र को पीछे छोड़ते हुए दगड़ू भामरे इस रेस का हिस्सा बनेंगें.
  • इस उम्र तक लोग जहां कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते है.
  • ठीक से चल नहीं पाते है,आँखों की रौशनी कम हो जाती है.
  • इन सारे तथ्यों को मात देते हुए ये 104 वर्षीय व्यक्ति इस दौड़ का भाग बनेगा.
  • दगड़ू भामरे इस उम्र में बिलकुल फिट हैं.उन्हेव कोई भी बिमारी नहीं है.
  • उनके अनुसार वो इस दौड़ को जीतने का डीएम खम रखते हैं.
  • भारत सलाम करता है इस जज्बे को.
  • साथ ही इंतज़ार रहेगा इस मुंबई मैराथन का जहां बड़ी बड़ी हस्तियों के साथ.
  • 104 वर्षीय दगड़ू भामरे दौड़ते नजर आयेंगें.

पिछले वर्ष की मैराथन दौड़ को  देखने आये थे 

  • भामरे अकाउंटेंट का काम करते थे.प्रतिदिन 3-4 किलोमीटर चलते हैं भामरे.
  • अपनी सेहत का राज़ बताते  हुए भामरे ने बोला मैं शुद्ध शाकाहारी हूँ.
  • हर रोज़ गुड़ और तुलसी का सेवन करता हूँ.
  • युवाकाल में कसरत मेरे दिन का हिस्सा थी.
  • उन्होंने युवाओं को शराब और सिगरेट सेवन से दूर रहने की हिदायत दी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें