#10YearChallenge : राहुल गांधी की यह तस्वीर सोशल मीडिया में हो रही जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर #10YearChallange वायरल हो गया है।  फेसबुक और ट्विटर पर काफी संख्या में लोग 10 साल पहले की अपनी लाइफ और आज की तुलना कर रहे हैं।  हालांकि, कई लोग इस हैशटैग के जरिए दूसरों की जिंदगी में आए बदलाव या फिर समाज की भी बात कर रहे हैं।  चैलेंज कोई भी हो अगर मंच सोशल मीडिया हो तो क्या सितारे और क्या आम आदमी सभी उसका जमकर लुत्फ उठाते हैं।  इस बार भी यही नजर आ रहा है।  10 ईयर चैलेंज को लेकर लोग काफी एक्टिव दिख रहे हैं। सोशल मीडियापर चाहे वो फेसबुक हो ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम सभी मंचों पर लोगों ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को ताजा तस्वीर के साथ जोड़कर पोस्ट कर रहे हैं। दिलचस्प यह है कि इस चैलेंज के तहत लोग केवल अपनी तस्वीरें ही नहीं बल्कि कई अन्य चीजें की तुलना भी दर्शाने से पीछे नहीं हट रहे।  कोई अपनी दीवार की तस्वीर की तुलना दिखा रहा है।

व्यंग्यात्मक लहजे से भी की गई तस्वीरे

वहीं, व्यंग्यात्मक लहजे में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं पर भी ट्वीट किए गए हैं।  सागर नाम के यूजर ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान #10YearChallange जीतते हुए नजर आते हैं।  क्योंकि राम विलास पासवान 2009 में भी केंद्र सरकार में मंत्री थे और 2019 में भी केंद्रीय मंत्री हैं।  ट्विटर पर राहुल राज नाम के व्यक्ति ने #10YearChallange की जगह #50YearChallenge लिखते हुए पोस्ट किया। उन्होंने एक झोपड़ी में जाते पूर्व पीएम राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो की तुलना की।

  • इस फोटो को सैकड़ों बार रिट्वीट किया गया।
  • वहीं, इस फोटो को बीजेपी नेता जीतू वघानी ने शेयर किया।
  • उन्होंने पीएम मोदी के साथ 2008 और 2018 की फोटो शेयर करते हुए लिखा- वक्त काफी तेजी से बदलता है।
  • सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ’10 ईयर चैलेंज’ छाया हुआ है।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें