मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा बीते दिनों देश की कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज़ के नाम घोषित किये गए हैं, जिन्हें सरकार द्वारा आर्थिक मदद तो मिलती है परंतु इसका बेहतर उपयोग नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद इन सभी विश्वविद्यालयों को नॉन परफ़ॉर्मर घोषित कर दिया गया है. साथ ही इन सभी विश्वविद्यालयों को ऑडिट करने की बात कही गयी है.

देश की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ इसमें शामिल :  

  • मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय(HRD) द्वारा बीते समय में एक एक घोषणा की गयी थी.
  • इस घोषणा के अंतर्गत जानकारी दी गयी थी कि देश में कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज़ शामिल हैं जो सही नतीजे नहीं दे पा रही हैं.
  • बता दें कि इन 11 यूनिवर्सिटीज़ को सरकार से आर्थिक मदद भी मिलती है फिर भी इनके हालत सुधर नहीं पा रहे हैं.
  • जिसके बाद अब मंत्रालय द्वारा इन सभी का ऑडिट कराने की बात कही गयी है जो सरकार जल्द ही करायेगी.
  • बता दें कि इन यूनिवर्सिटीज़ में देश के कई प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान भी शामिल हैं.
  • जिसमे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(AMU), इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, पांडिचेरी यूनिवर्सिटी,
  • जम्मू की केंद्रीय यूनिवर्सिटी, हिमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, झारखंड की केंद्रीय यूनिवर्सिटी,
  • लखनऊ की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, राजस्थान की केंद्रीय यूनिवर्सिटी,
  • सागर में डॉ हरि सिंह गोर यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी और महात्मा गांधी अंतराश्रीय हिंदी यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं.
  • जिसके बाद अब इन सभी यूनिवर्सिटीयों की ऑडिट की आयेगी जिससे इनके खाते और सभी सम्बंधित जानकारियाँ ली जायेंगी.
  • गौरतलब है कि मंत्रालय द्वारा इस सभी यूनिवर्सिटीज़ की सूची यूजीसी को सौंप दी गयी है.
  • साथ ही आदेश जारी किये गए हैं कि इन सभी की जल्द-से-जल्द ऑडिट करायी जाए.
  • इस मामले की ऑडिट करने के लिए तीन सदस्यों की एक टीम को निर्धारित किया गया है.
  • जिसके बाद अब इस मामले में जल्द ऑडिट होकर इनके अकार्यशील होने का कारण सामने आ सकेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें