प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वें सिविल सेवा दिवस के मौके पर लोकप्रशासक को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों करने वाले लोक प्रशासक (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर) को सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने किया लोकप्रशासक को सम्मानित-

  • सरदार वल्लभभाई पटेल ने सिविल सेवा दिवस की शुरुआत की थी.
  • इस दौरान पीएम मोदी ने ‘न्यू बिगनिंग’ और ‘फोस्टरिंग एक्सीलेंस’ नामक दो पुस्तकों का विमोचन भी किया.
  • इस दौरान पीएम मोदी ने देश के सेवारत सिविल सेवकों को सिविल सेवा दिवस की शुभकामनाएं दी.
  • पीएम मोदी ने कहा कि पहले सामान्य लोगों के लिए सरकार ही सब कुछ थी, 20 साल में हालात बदले.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज लोगों के पास विकल्प मौजूद है.
  • आगे उन्होंने कहा कि काम का बोझ ने चुनौतियां बढ़ी है.
  • मोदी ने कहा कि कार्यशैली बदलने से चुनौती अवसर में बदल जाती है, हमने सिविल सेवा दिवस को अवसर बनाया.
  • इस अवसर पर मोदी ने कहा कि एक साल में गुणात्मक परिवर्तन होना चाहिए.
  • पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए व्यवस्था का प्रचार ज़रूरी.
  • प्रधानमंत्री ने ई-गवर्नेंस और एम-गवर्नेंस से लोगों को जोड़ने की बात कही.
  • उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस का उपयोग लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए हो.
  • पीएम ने कहा कि अनामिका इस देश के सिविल सेवकों की ताकत है, विवेक से ताकत का इस्तेमाल करना है.
  • उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त व्यवस्था नहीं, बल्कि प्रभावग्रस्त व्यवस्था व्यक्ति का सही मूल्यांकन कर सकती है.
  • मोदी ने कहा कि रिफ़ॉर्म, परफ़ॉर्म, ट्रांसफ़ॉर्म की ज़रूरत है.
  • आगे उन्होंने कहा कि सरकार के रिफ़ॉर्म, सिविल सेवकों के परफ़ॉर्म व जनभागीदारी से ट्रांसफ़ॉर्म संभव है.
  • इसके साथ ही मोदी ने समर्पण भाव से काम करने की बात कही.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें