केन्द्र सरकार को भारतीयों द्वारा विदेशी बैंकों में रखे गए काले धन के सम्बंध में बड़ी जानकारी हाथ लगी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को विदेशी बैंकों में जमा करीब 13 हजार करोड़ रूपये काले धन के बारे में पता लगाने के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। इससे पहले रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों के अघोषित आय को लेकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

  • एचएसबीसी मामले में सरकार को 628 बैंक खातों की जानकारी मिली थी। जिनमें से कुछ खातों में रकम नहीं थी।
  • इनमें से 213 खातों में कोई लेनदेन नहीं था, वहीं कई सारे खाते तो एनआरआई के थे इसके साथ ही कुछ खातों के सम्बंध में जानकारी नहीं मिल सकी।
  • भारतीय आईटी सेटलमेंट कमीशन ने इन खाता धारकों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसके बाद एचएसबीसी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
  • इससे पहले 2011 में फ्रांस सरकार ने जिनेवा के एचएसबीसी बैंक में भारतीयों के करीब 400 खातों में जमा की गई रकम की जानकारी भारत सरकार को दी थी।
  • इनकम टैक्स विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार, इन बैंक खातों में करीब 8,186 करोड़ रुपये काला धन जमा था।
  • इसके बाद इंटरनेशनल कंजोर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स की वेबसाइट पर साल 2013 में 700 भारतीयों के विदेशी बैंक खातों का खुलासा किया गया था।
  • बताया गया कि इन 700 खातों में भारतीयों के करीब 5000 करोड़ रुपये जमा थे। 2011 और 2013 में मिली जानकारी को कुल 13 हजार करोड़ काला धन का खुलासा हो चुका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें