राजधानी दिल्ली में आज 17वीं GST काउंसिल की बैठक की गयी है. बता दें कि यह बैठक वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में की गयी है. जिसके बाद अब जेटली द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस कर वस्तुओं के दामों में होने वाले फेरबदल की जानकारी दी गयी है.

वस्तुओं की कर दर में हुए बदलाव :

  • राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 17वीं GST की बैठक की गयी है.
  • बता दें कि इस GST बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा की गयी है.
  • साथ ही इस मौके पर कई अन्य वित्तमंत्रालय से जुए दिग्गज भी शामिल हुए हैं.
  • आपको बता दें कि इससे पहले भी एक GST काउंसिल की बैठक हो चुकी है.
  • जिसके तहत इस दौरान 133 वस्तुओं में से 66 वस्तुओं की कर दर को कम कर दिया गया है.
  • आपको बता दें कि इस दौरान ज़रुरत से जुड़ी और रोज़मर्रा की चीज़ों की कर दर में भी बदलाव किये गये हैं.
  • जिसके बाद अब आज होने वाली बैठक में भी कई वस्तुओं में ज़रूरी बदलाव किये गए हैं.
  • इस बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी है.
  • बता दें कि इस दौरान उन्होंने बैठक की जानकारी दी है जिसके तहत राज्य द्वारा चालित लौटरी पर 12% कर लगेगा.
  • साथ ही राज्य सरकार के अधीन चलने वाली लौटरी पर करीब 28 प्रतिशत का कर लगेगा.
  • इस दौरान उन्ह्होजने होटलों में लगने वाले कर की भी बात की है.
  • जिसके तहत कहा है कि 7500 और इससे ऊपर के होटल पर 28 प्रतिशत कर लगेगा.
  • वहीँ जो होटल 2500 से 7500 के बीच में हैंज उनपर GST के अंतर्गत 18 प्रतिशत कर लगेगा.
  • इसके अलावा इन होटलों में मौजूद रेस्टोरेंट पर बाक़ी के सभी AC रेस्टोरेंट जैसा 18 प्रतिशत कर लगेगा.
  • बता दें कि इस दौरान वित्तमंत्री ने GST के लागू होने की भी बात की है.
  • जिसके तहत कहा है कि यह कर व्यवस्था 30 जून की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा.
  • साथ ही इसका स्वागत सरकार द्वारा एक जुलाई को एक कार्यकर्म के दौरान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : CT17 फाइनल : देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें