भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.

जमशेदजी टाटा का आज हुआ था निधन :

  • देश के प्रसिद्ध व्यापारी और एक जानी-मानी हस्ती जमशेदजी टाटा का आज ही के दिन निधन हो गया था.
  • सन 1904 में आज ही के दिन देश ने एक कुशल व्यापारी को खो दिया था.
  • बता दें कि उन्ही के कारण देश में रूई का उत्पादन और इस्तेमाल बढ़ा था.
  • यही नहीं इसको बढ़ावा देने के लिए उन्होंने मुंबई और नागपुर में दो मिलें भी खोली थीं.
  • यही नहीं उन्होंने अपने जीवनकाल में देश को नयी ऊंचाईयों तक पहुँचाया था.
  • उन्ही के कारण देश में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी का गठन हुआ था.
  • जो अब देश की एक दिग्गज कंपनी में से एक हैं और विश्वभर में प्रसिद्ध है.

अन्य झलकियाँ :

  • 1913 में नीलम संजीवा रेड्डी का जन्म हुआ था जो बाद में देश के राष्ट्रपति बने थे.
  • 1954 में आज ही के दिन देश में सरकार द्वारा नेशनल फिल्म बोर्ड का गठन किया गया था.
  • 1969 में आज ही के दिन आँध्रप्रदेश एक भयानक तूफ़ान आया था जिसने 608 जानें ले ली थीं.
  • यही नही इस तूफ़ान में करीब 20000 लोग बेघर हो गए थे.
  • 1971 में आज ही के दिन विशाखापट्टनम में नौसेना का पहला पनडुब्बी स्टेशन बना था.
  • 1980 में आज ही के दिन टीएन रैना का निधन हो गया था वे भारत के जनरल रहे थे.
  • 1992 में आज ही के दिन टेनिस प्लेयर लीएंडर पेस को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
  • 1993 में आज ही के दिन सरकार द्वारा विद्युत को इंडियन एयरलाइन्स से जोड़ना तय कर दिया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें