जम्मू कश्मीर में आज बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए 1,877 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ। नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच 60 वाहनों के काफिले में भगवती नगर यात्री निवास से तड़के 3.30 बजे रवाना हुआ। 29 जून से शुरू हुई यात्रा सात अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी, जिस दिन रक्षा बंधन भी है।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ तीर्थयात्रियों का उत्साह बरकरार, नया जत्था फिर रवाना!

2.20 लाख श्रद्धालु कर चुकें हैं अमरनाथ यात्रा :

  • यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी, जो सात अगस्त हो खत्म होगी।
  • बात दें कि सात अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी, जिस दिन रक्षा बंधन भी है।
  • इस साल अब तक 2.20 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें… 2.20 लाख श्रद्धालु कर चुकें हैं बाबा बर्फानी के दर्शन!

44 तीर्थयात्रियों की हो चुकी है मौत :

  • अब तक अमरनाथ यात्रा में 44 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।
  • इनमें से 17 यात्रियों की मौत 15 जुलाई को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में हुई थी।
  • जबकि आठ तीर्थयात्रियों की मौत 10 जुलाई को अनंतनाग जिले में स्थित बतेंगो में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में हुई थी।
  • इनके अलावा 19 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ: आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं की यात्रा जारी!

35,000 से भी अधिक सुरक्षाकर्मियों तैनात :

  • तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)और राज्य पुलिस के 35,000 से भी अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमले से आहत कपिल मिश्रा ने की अपनी सुरक्षा हटाने की मांग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें