प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार करने के बाद BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना हो गये। बता दें कि डोकलाम गतिरोध सुलझाने के बाद पीएम मोदी चीन दौरे पर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…  अगले सप्ताह चीन, म्यांमार दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 3 दिवसीय दौरे पर गये चीन :

  • पीएम मोदी नौवें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में हिस्सा लेगें।
  • इसके लिए वह 3 से 5 सितंबर तक चीन के जियामेन और फुजियान प्रांत के दौरे पर गये हैं।
  • चीन के दक्षिणी-पश्चिमी शहर जियामेन में रविवार से तीन दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत हो रही है।
  • जिसमें सम्मेलन से इतर पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की संभावना है।
  • पांच सदस्यीय देशों के समूह की वार्षिक बैठक के दौरान आर्थिक, सुरक्षा एवं अन्य बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • इससे इतर मोदी और जिनपिंग के बीच होनी वाली संभावित मुलाकात डोकलाम विवाद की वजह से सम्मेलन का मुख्य केंद्र होगी।

यह भी पढ़ें… राष्‍ट्रपति भवन में पहुंचे मोदी मंत्रिमंडल के नए ‘सितारे’

चीन के बाद म्यांमार दौरे पर जायेंगे पीएम मोदी :

  • प्रधानमंत्री मोदी चीन दौरे के बाद म्यांमार जायेंगे।
  • वह म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव के निमंत्रण पर 5 से 7 सितंबर तक म्यांमार के दौरे पर होंगे।
  • यह मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा होगी।
  • म्यांमार दौरे के दौरान मोदी पारस्परिक हितों पर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति क्याव से भी मुलाकात करेंगे।
  • वह म्यांमार के नेपीथा के अलावा यांगून और बगान भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें… डोकलाम विवाद: भारत के रुख से डर गया ड्रैगन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें