चीन के शियामेन में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन का आज तीसरा दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर रहे हैं। दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत जारी है। बता दें कि डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच यह पहली बैठक है। माना जा रहा है कि इस बैठक में डोकलाम विवाद पर बातचीत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें… ब्रिक्स समिट : चीन में खुल रहा पाक के आतंक का पोल

चीन में सबसे बड़ी मुलाकात :

  • चीन के शियामेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात शुरु हो गई है।
  • ब्रिक्स सम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को बधाई दी।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के रिश्तें और मजबूत हुए।
  • हम दोनों बड़ी अर्थव्यवस्था भी हैं।
  • दोनों देश पंचशील व्यवस्था पर चलेंगे।
  • डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच यह पहली बैठक है।
  • खबर है इस मुलाकात में पीएम मोदी आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं।
  • खबर है कि इस द्विपक्षीय बैठक में डोकलाम विवाद पर बातचीत नहीं होगी, क्योंकि डोकलाम विवाद सुलझ गया है इसलिए इस पर बात नहीं होगी।

PM MODI

यह भी पढ़ें… BRICS समिट : पीएम मोदी ने दिया विकास का मंत्र

चीन में पाक के आतंक के खिलाफ घोषणापत्र जारी :

  • चीन के शियामेंन में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में बीते दिन विदेश मंत्रालय (पूर्व) की सचिव प्रीति सरन ने चीन के सामने खोली पाक के आतंक की पोल।
  • ब्रिक्स के घोषणापत्र में हुए आतंकी संगठनों के खुलासे के बाद पाकिस्तान को ब्रिक्स से बड़ा झटका लगा है।
  • ब्रिक्स के घोषणापत्र में आतंकवाद का जिक्र किया गया।
  • इस घोषणापत्र में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का भी नाम आया।
  • जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर में CRPF काफिले पर हुआ आतंकी हमला

ब्रिक्स देशों ने की आतंकी हमले की निंदा :

  • चीन में आयोजित 9वें ब्रिक्स सम्मेलन में ब्रिक्स देशों में आतंकी हमले की निंदा की।
  • घोषणापत्र में कहा गया कि हम विश्व और ब्रिक्स देशों में हुए सभी आतंकी हमलों की भर्त्सना करते हैं और आतंकवाद की निंदा करते हैं।
  • सम्मेलन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद  के हिंसा की निंदा की गई।
  • ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद पर एकजुट होने की बात कही गई।
  • बता दें कि इस ब्रिक्स के घोषणापत्र में  16 बार आतंकवाद का जिक्र है।
  • ब्रिक्स देश मिलकर आतंक पर UN से कार्यवाही की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें… BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम रवाना हुए चीन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें